April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2024: BCCI ने जारी किया फरमान, कमेंटेटर्स-खिलाड़ियों पर लग सकता है 9 लाख तक का जुर्माना

0
BCCI

BCCI

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है मुकाबला और रोचक होता चला जा रहा है। 14 अप्रैल रविवार तक IPL के 29 मुकाबले हो चुके हैं। BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को आईपीएल की कुछ चीजें पसंद नहीं आ रही हैं। इसको ले BCCI ने यह अहम फैसला  लिया है। BCCI का फरमान है कि कोई भी आईपीएल टीमों, खिलाड़ियों और कमेंटेटर्स का फोटो-वीडियो शेयर न करें। यह नियमों के खिलाफ है। ऐसा करने से ब्रॉडकास्टर्स का भारी नुकसान भी होता है।

BCCI का कड़वा आदेश

बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज ने कमेंट्री के दौरान एक फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। इस कमेंटेटर के 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं इसके बाद ही BCCI के एक स्टाफ मेंबर ने उस फोटो को डिलीट करने का आदेश दे दिया है। क्योंकि यह नियमों के खिलाफ है। ऐसा करने से ब्रॉडकास्टर्स को नुकसान होता है।

IPL 2024

Also Read: UPSC Topper: ASI मां और हेड कॉन्स्टेबल पिता की IAS बेटी, यह है इशिता के जज्बे की कहानी

9 लाख तक का जुर्माना

दरअसल कमेंटेटर ने ऐसा करने से पहले मना कर दिया था। नियमों का हवाला देकर स्टाफ मेंबर ने बार-बार कमेंटेटर को फोटो डिलीट करने के लिए कहा। इसके बाद कहीं जाकर फोटो को डिलीट किया गया। फोटो डालने के राइट्स केवल स्टार इंडिया और वायकॉम 18 के पास हैं। खबरों के अनुसार BCCI ने सबको यह आदेश दे दिया है कि अगर कोई भी ये नियम तोड़ेगा तो उसे इसकी भरपाई करनी पड़ेगी। अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसे 9 लाख तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

फ्रेंचाइजी पर लगेगा जुर्माना

खबरों से यह भी पता चला है कि आईपीएल टीमों को मैच से फुटेज या वीडियो लेने और शेयर करने की अनुमति नहीं है, लेकिन मैच के दिन वो लिमिटेड फोटो डाल सकते हैं। वहीं ब्रॉडकास्टर्स ने आईपीएल अधिकारों के लिए एक बड़ी रकम का भुगतान किया है। इसलिए कमेंटेटर मैच के दिन वीडियो या तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर सकते। वह केवल लिमिटेड तरीके से ही तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव मैच अपडेट दे सकते हैं। ऐसे में दोषी पाए जाने पर फ्रेंचाइजी पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

 

Also Read: IPL 2024: Mahindra Singh Dhoni के फैन हुए आनंद महिंद्रा, तारीफों के पुल बांधते हुए लिखी यह बात….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *