April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi Crime News: दिल्ली में एक मंचले ने ली ASI की जान, फिर खुद को मारी गोली, कईयों को किया जख्मी

0
crime news

crime news

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में आज एक अजीबो-गरीब घटना को अंजाम दिया गया। दिल्ली के नंदनगरी में मीत नगर फ्लाईओवर पर आज मंगलवार 16 अप्रैल दोपहर करीब 11:45 बजे, एक शख्स ने दो लोगों को पहले गोली मारी उसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा डाला। मुकेश नाम के शख्स ने अचानक से फायरिंग शुरु कर दी और हमले में एक जान ले ली। इस हादसे में दिेनेश शर्मा की मौत हो गई है। जो दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) थे। वहीं 30 साल के अमित कुमार का इलाज अस्पताल में जारी है।

बिना किसी विवाद के की फायरिंग

खबरों में सामने आया है कि मुकेश कुमार ने अचानक ही बिना किसी कहासुनी के 7.65 MM की पिस्टल निकाली और गोलीबारी करनी शुरु कर दी। पहली गोली हमलावर ने एक बाइक वाले पर चलाई पर वह बाइक सवार बच के निकल गया। उसी वक्त पीछे से ASI दिनेश शर्मा आ रहे थे जिन पर मुकेश ने गोली चला दी।

मौके पर दिनेश शर्मा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। इसके बाद मुकेश ने स्कूटी पर जा रहे शख्स अमित पर गोली से वार किया। गोली जाके अमित की कमर में लगी, अमित की चोट गंभीर उसका इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहै है। अमित कुमार 30 साल है, जो शिव विहार, करावल नगर का रहने वाले है।

Also Read: IPL 2024: BCCI ने जारी किया फरमान, कमेंटेटर्स-खिलाड़ियों पर लग सकता है 9 लाख तक का जुर्माना

ऑटो में बैठ खुद को मौत के घाट उतारा

गोलीबारी के बाद आरोपी मुकेश एक ऑटो में जाकर बैठ गया और ऑटो ड्राइवर से चलने के लिए कहा। ऑटो ड्राइवर ने जब जाने से इंकार कर दिया तो मुकेश ने ऑटो वाले पर भी गोली चला दी, लेकिन ऑटो चालक ने किसी तरीके से ऑटो से कूद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद मुकेश ने ऑटो की पिछली सीट पर बैठकर अपने सिर में गोली मार ली।

खबरों को मुताबिक मुकेश जो की नंद नगरी झुग्गी का रहने वाला है इसकी उम्र 44 साल है। इसने इस घटना को क्यों अंजाम दिया यह अभी साफ नहीं हो पाया है? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Delhi Crime News

Also Read: Salman Khan House Attack: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 250 किमी सफर के बाद आरोपियों को धर-दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *