May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

UP Board Exam Date 2023: 16 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, हाईस्कूल के विद्यार्थियों के लिए बदल गया है नियम

0
UP Board Exam Date 2023 Sheet Out

UP Board Exam Date 2023 Sheet Out: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा समय-सारिणी (UP Board Exam Date 2023) जारी कर दी है. यूपीएमएसपी द्वारा जारी की गई आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से शुरू हो रही हैं. जो, 3 मार्च तक चलेगा. जो छात्र इस साल यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

परीक्षा में शामिल होंगे 58.67 लाख विद्यार्थी

यूपी बोर्ड समय सारिणी (UP Board Exam Date 2023) के अनुसार हाईस्कूल का पहला पेपर सैन्य विज्ञान का होगा. वहीं, हाईस्कूल का अंतिम पेपर समाजिक विज्ञान का होगा. जबकि 12वीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी विषय का होगा. वहीं, 4 मार्च को रसायन विज्ञान यानी कैमिस्ट्री और समाज शास्त्र के पेपर के साथ इंटर की परिक्षाए समाप्त होगी.

बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 8 से 11.15 बजे की होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 से 5.15 बजे के बीच आयोजित होगी.  इस साल यूपी की बोर्ड परीक्षाओं में 58.67 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. जिसके लिए प्रशासन की तरफ से 8752 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामना

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी

यूपी बोर्ड की परिक्षा तीथी (UP Board Exam Date 2023)  जारी होने पर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने छात्र व छात्राओं को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं. माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है.

परीक्षाओं के समय नियमित रूप से निगरानी की व्यवस्था की गई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड 2023 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है.

 

ये भी पढ़ें- Kanjhawala Case: अंजलि के घर से चोरों ने चुराएं एलसीडी, कपड़े और बर्तन, परिवार ने निधि और पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *