April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Kanjhawala Case: अंजलि के घर से चोरों ने चुराएं एलसीडी, कपड़े और बर्तन, परिवार ने निधि और पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल

0
Theft at Anjali house

Theft at Anjali house: कंझावला केस (Kanjhawala Case) में अपनी जान गंवाने वाली अंजलि (Anjali) के घर बीती रात को चोरी का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजलि के घर से चोर एलसीडी टीवी को चुरा ले गए हैं. घरवालों ने अंजलि (Anjali) के दोस्त और हादसे की चश्मदीद गवाह निधि पर चोरी का शक जताया है.

घर की ली गई है तलाशी- अंजलि के मामा

दरअसल जब अंजलि (Anjali) के मोहल्ले वालों की नजर चोरी वाली रात की सुबह घर पर पड़ी तो उन्हें घर के दरवाजे का ताला टुटा नजर आया. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अंजलि के मामा को दी. सूचना के बाद जब उसके मामा घर पहुंचे तो वहां भीड़ लगा हुआ था. वह जब उन्होंने घर का नजारा देखा तो कमरे में सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. वहीं, घर से एलसीडी टीवी और कपड़े समेत कुछ बर्तन गायब थे.

उनका कहना है कि घर की तलाशी ली गई है, ऐसा लग रहा कि कोई कुछ और ढूंढने आया था. इस मामले को चोरी का रंग दिया गया है. फिलहाल अमन विहार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, सोमवार को अंजलि (Anjali) के परिजनों ने मामले में हत्या की धारा जोड़ने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर थाने के सामने बैठकर प्रदर्शन करने लगे.

वहीं, घर में हुई चोरी पर अंजलि (Anjali) की मां का कहना है कि- हो सकता है कि उनकी बेटी पर सवाल उठाने के लिए उनके घर में कुछ रखा गया हो ताकी अंजलि पर सवाल उठाए जा सकें. अजंलि का परिवार चोरी को लेकर निधि के साथ-साथ पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठा रहा है.

कोर्ट ने पुलिस की जांच पर उठाए सवाल

दिल्ली पुलिस

वहीं, दूसरी ओर कंझावला केस में अंजलि (Anjali) के मौत की जांच में हो रही देरी पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए फटकार लगाया है. मामले में अभी तक सबूत जुटाने में नाकाम होने को लेकर कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया. कोर्ट ने सख्त लहजे में पूछा कि पुलिस एक बार में सारे सीसीटीवी फुटेज इकट्ठे क्यों नहीं करती है? क्या पुलिस सबूतों से छेड़छाड़ के इंतजार में बैठी है.

 

ये भी पढ़ें- Yogi Adityanath ने प्रदेश के 33 हजार से ज्यादा किसानों को दिया तोहफा, 190 करोड़ बकाये बिजली बिल का कर्जा किया माफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *