April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Shraddha Murder Case: कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई आफताब की न्यायिक हिरासत, आरोपी ने कोर्ट से की ये मांग

0
Shraddha Murder Case

Shraddha Murder Case: साल 2022 का बहुचर्चित केस श्रद्धा वॉकर हत्याकांड  (Shraddha Murder Case) के मुख्य आरोपी अफताब की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया है. कोर्ट ने आफताब अमीन पूनावाला के न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान आफताब ने पढ़ाई के लिए कानून की कुछ किताबों की मांग की है. वहीं, कोर्ट ने अधिकारियों को उसे गर्म कपड़े मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है.

जांच रिपोर्ट में हुआ था खुलासा

गौरतलब है कि इससे पहले 4 जनवरी को श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में जंगलों से बरामद हड्डियों और बाल के गुच्छे की डीएनए रिपोर्ट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. जांच रिपोर्ट्स सामने आने के बाद यह पता चला था कि जंगलों से बरामद हड्डियां और बालों का गुच्छा श्रद्धा का ही है. जिसका सैंपल श्रद्धा के भाई और पिता के डीएनए से मैच कर गया था.

जिसको लेकर विशेष पुलिस आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा ने कहा था कि- “माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट में श्रद्धा वॉकर के साथ बाल और हड्डी के नमूने के मिलान की पुष्टि हुई है. दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से रिपोर्ट मिली है.”

कॉल सेंटर में हुई थी दोनों की मुलाकात

shraddha murder case

आपको बता दें कि श्रद्धा और आफताब पूनावाला की मुलाकात मुंबई एक कॉल सेंटर में हुई थी. जहां दोनों में दोस्ती हो गई. दोनों एक-साथ घूमना फिरना चालू कर देते हैं. धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल जाती है. श्रद्धा के घरवाले दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थे. इसलिए दोनों दिल्ली में आकर एक साथ लिव-इन में रहने लगते हैं.

इस बीच श्रद्धा उससे बार-बार शादी करने की बात कहती है. लेकिन उसका प्रेमी इस बात को टालता रहता था. इस बात को लेकर दोनों के अक्सर झगड़ा होता रहता था. जो श्रद्धा के मौत (Shraddha Murder Case) का कारण बनता है.

गर्लफ्रेंड के किए थे 35 टुकड़ें

shraddha murder case

गौरतलब है कि आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई को अपनी प्रेमिका श्रद्धा वॉकर की गला दबाकर बेरहमी से हत्या (Shraddha Murder Case) कर दी थी. हत्या करने के बाद उसने शव के 35 टुकडे़ कर उसे फ्रिज में रख दिया था. इसके बाद पुलिस से बचने के लिए उसने शव के एक-एक टुकड़े को प्लास्टिक में कवर कर दिल्ली के महरौली जंगलो में फेंक देता था.

श्रद्धा के माता-पिता द्वारा बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद हत्या से 6 महीने बाद मामले का खुलासा हुआ था. जिसके बाद से आफताब पुलिस के कब्जे में हैं. इस दौरान उसने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में तो श्रद्धा के हत्या (Shraddha Murder Case) करने की बात कबूल कर ली है. हालांकि उसने अभी तक कोर्ट में हत्या के बात को स्वीकार नहीं किया है. फिलहाल इस समय वह दिल्ली के मशहूर तिहाड़ जेल में बंद हैं.

 

ये भी पढ़ें- UP Board Exam Date 2023: 16 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, हाईस्कूल के विद्यार्थियों के लिए बदल गया है नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *