May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी की वापसी ने सभी को कर दिया हैरान

0
Australian Women's Cricket Team

Women’s T20 World cup 2023: अगले महीने से दक्षिण अफ्रिका में शुरू हो रही टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australian Women’s Cricket Team) ने अपनी महिला टीम की घोषणा कर दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम में लेग स्पिनर जॉर्जिया वारेहम को शामिल कर सभी को चौकां कर रख दिया है.

दरअसल जॉर्जिया अक्टूबर 2021 में चोटिल हो गयी थी. उसके बाद से उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. इसके बावजूद अमांडा वेलिंग्टन की जगह उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम (Australian Women’s Cricket Team) में सेलेक्ट कर लिया गया है.

कप्तान मैग लेनिंग की हुई वापसी

Australian Women's Cricket Team

पिछले छह महीनों से ब्रेक पर चल रही टीम (Australian Women’s Cricket Team) की कप्तान मैग लेनिंग की वापसी हुई है. इसके अलावा बाकी खिलाड़ी वहीं हैं जिस टीम ने पिछले साल भारत का दौरा किया था. विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को भी टीम में जगह मिली है. उन्होंने भारत दौरे पर चोट लग गई थी लेकिन वर्ल्ड कप तक उनके ठीक हो जाने की पूरी उम्मीद है. टीम में ताहिला मैकग्रा, ऐश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस जैसी ताबड़तोड़ खिलाड़ी मौजूद है.

इस टीम में हैं टी20 टाईटल जीतने का दम

Australian Women's Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australian Women’s Cricket Team) की चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर शॉन फ्लेगर इस टीम को लेकर काफी कॉंफिडेंट हैं. उनका मानना है कि मेग लैनिंग और जॉर्जिया वारेहम के आने से टीम को मजबूती मिलेगी और यह एक ऐसी टीम है जो फिर टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमा सकती है. उन्होंने कहा,

सिर्फ 15 खिलाड़ियों की टीम चुनना काफी मुश्किल काम होता है. हम काफी कॉन्फिडेंट हैं कि हमने एक बेहतरीन संतुलित टीम चुनी है. ये टीम तीसरे टी20 टाइटल के लिए पूरी तरह तैयार है. मेग और जॉर्जिया के आने से टीम को उनके अनुभव का फायदा होगा.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

Australian Women's Cricket Team

मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासन, अलाना किंग, ताहिला मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *