April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Rahul Gandhi ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेककर सुना कीर्तन, हरसिमरत कौर ने कहा- गांधी परिवार को कभी भी माफ नहीं करेगा पंजाब

0
Harsimrat Kaur Badal on Rahul Gandhi arrival at the Golden Temple

Rahul Gandhi at Golden Temple : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’  (Bharat Jodo Yatra) पंजाब में प्रवेश कर चुकी है. इस बीच आज 10 जनवरी मंगलवार को पदयात्रा प्रारंभ करने से पहले राहुल गांधी अमृतसर स्थित प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर पहुंचे.

राहुल ने धार्मिक एकता के प्रतीक स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और देश की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस दौरान सिर पर पगड़ी भी बांधें नजर आए.

राहुल ने मत्था टेककर सुना कीर्तन

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए यह बताया कि- आज मंगलवार को हरियाणा के अंबाला में ‘भारत जोड़ो यात्रा’116वां दिन समाप्त हुआ. वहीं, उन्होंने आगे बताया कि- बुधवार को पंजाब में यात्रा का अगला पड़ाव शुरु होगा. पंजाब में यात्रा शुरु होने से पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमृतसर में पवित्र स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.

बता दें कि राहुल गांधी करीब 2 बजे स्वर्ण मंदिर पहुंचे और दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने वहां मत्था टेकने के बाद वहां कीर्तन सुनने की इच्छा जाहिर की. बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने करीब 20 मिनट तक कीर्तन सुना.

इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, स्थानीय सांसद गुरजीत सिंह औजला और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे. हालांकि, पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं को मंगलवार सुबह तक राहुल गांधी के अमृतसर दौरे की जानकारी नहीं थी.

हरसिमरत ने राहुल के पंजाब दौरे पर कसा तंज

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पंजाब दौरे को लेकर सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrit Kaur Badal) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि- राहुल की दादी इंदिरा गांधी ने पंजाब के टुकड़े किए. इसके अलावा पंजाब के श्री हरमंदिर साहिब पर हमला करवाया और सिखों का कत्लेआम करवाया. इसलिए पंजाब के लोग गांधी परिवार को कभी माफ नहीं कर सकते.

उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि- भारत जोड़ो यात्रा के तहत पंजाब आ रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) क्या श्री अकाल तख्त साहिब पर इंदिरा गांधी के हमले का दोष स्वीकार करेंगे?

जम्मू कश्मीर में समाप्त होगी यात्रा

बता दें कि मिशन 2024 से पहले कांग्रेस पद यात्रा के जरिए पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश में लगी हुई हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में यह यात्रा अभियान (Bharat Jodo Yatra) तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा.

सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा तेलंगाना सहित पांच दक्षिणी राज्यों और महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश से होकर गुजर चुकी है. फरवरी की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में यह यात्रा सम्पन्न होगी. यात्रा के तहत 150 दिन में 3,570 किलोमीटर का सफर तय करने का लक्ष्य है.

 

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई आफताब की न्यायिक हिरासत, आरोपी ने कोर्ट से की ये मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *