April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आसमान में दिखी अज्ञात उड़ान वस्तु, वायुसेना ने लिया एक्शन भेजे दो राफेल

0
ufo

ufo

UFO Spotted In Manipur: मणिुपर के इंफाल में यूएफओ को देखे जाने का मामला सामने आया है। एयरपोर्ट से मिले इनपुट के आधार पर वायुसेना ने यूएफओ की खोज में दो राफेल को रवाना किया इस दौरान कुछ देर के लिए उड़ानें रोक दी गईं। इंफाल एयरपोर्ट से यूएफओ को देखे जाने की घटना 19 नवंबर दोपहर बाद 2.30 बजे के करीब सामने आई। इसके बाद सीआईएसएफ ने यह जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी। इसके बाद वायुसेना को सूचित किया गया और फिर कुछ देर के लिए नागरिक विमानों की उड़ानों को रोक दिया गया।

अज्ञात उड़ान वस्तु

मणिपुर के इंफाल में UFO(unidentified flying objects) दिखने के बाद वायुसेना इसकी खोजबीन में जुट गई। यह पहला मामला है जब वायुसेना ने आसमान में यूएफओ की संभावना को देखते हुए फाइटर जेट से सर्च ऑपरेशन लाँच किया है। यूएफओ को सबसे पहले इंफाल एयरपोर्ट से देखा गया था। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा संभालने वाली सीआईएसएफ ने सभी उडानों के संचालन को रोक दिया।

हाशीमारा एयरबेस से दो राफेल

Also Read: Osama Bin Laden letter Viral: फिर जिंदा हुआ सबसे बड़ा आतंकी ओसामा, अमेरिका में क्यों वायरल हो रही पुरानी चिट्ठी

वायु सेना की वेस्टर्न कमांड को सूचना मिली कि इंफाल एयरपोर्ट पर यूएफओ को देखा गया है। फिर तत्काल ही हाशीमारा एयरबेस से दो राफेल को इसकी पड़ताल के लिए रवाना किया गया। वायुसेना को सर्च ऑपरेशन में तुरंत कोई यूएफओ नहीं दिखा, लेकिन वायुसेना इंफाल एयरपोर्ट पर आकाश में यूएफओ की मौजूदगी जैसे विजुअल सामने आने के बाद अलर्ट मोड में है। यूएफओ को देखे जाने के विजुअल सामने आने के बाद अभी इंफाल और आसपास के इलाकों में अलर्ट है।

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्वी वायु कमान ने लिखा है कि IAF ने इंफाल हवाई अड्डे से यूएफओ के इनपुट के आधार पर अपने एयर डिफेंस रिस्पांस मैकेनिज्म को सक्रिय किया, लेकिन इसके बाद कोई भी वस्तु नजर नहीं आई।

वायुसेना के राफेल जेट फाइटरों ने यूएफओ देखे जाने वाले क्षेत्र में जाकर छानबीन की। दोनों राफेल जेट की पहली छानबीन में अभी तक यूएफओ की पुष्टि नहीं हुई। वायुसेना ने फ्रांस से मिले राफेल जेट को हाशीमारा एयरबेस पर तैनात किया हुआ है। यह एयरबेस पश्चिम बंगाल में है।

 

Also Read: Yogi Adityanath: हलाल सर्टिफाइड पर योगी सरकार का रवैया सख्त, सर्टिफिकेशन के नाम पर धंधा होगा बंद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *