December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत की हार का पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने उड़ाया मजाक, लोगो ने लिया बदला

0

इंडिया वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हार गई, ऐसे में ये खबर तेजी से वायरल हुई कि भारत की हार से नाराज कई भारतीयों ने अपने -अपने घरों की टीवी तक तोड़ डाली लेकिन यह पूरा सच नहीं है असल में सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी को पड़ोसी मुल्क भारत के खिलाफ नफरत फैलाने पर ट्रोल किया जा रहा है। इंडिया में टीवी टूटने का झूठा दावा करने पर लोगों ने सहर की क्लास लगाई है।

सहर को उनके काम से ज्यादा विवादित ट्वीट्स की वजह से जाना जाता है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी भारत के वर्ल्ड कप 2023 हारने की दुआ मांग रही थीं। अब जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गई, तो सहर ने ट्वीट पर इंडिया का मजाक उड़ाया।

हालांकि एक्ट्रेस को ये ट्रोलिंग भारी पड़ गई, वो खुद लोगों के निशाने पर आ गई हैं। एक्ट्रेस ने टीवी टूटने का एक फोटो शेयर कर लिखा- आज पड़ोस में टीवी फूट रहे हैं। इसके साथ सहर ने लाफिंग इमोजी भी बनाई।एक्ट्रेस ने कई और ट्वीट भी किए हैं, जिनमें वो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार पर मजे ले रही हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को डिजर्विंग विनर बताया।

Also Read: IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर क्या बोले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स?

Tweet

Tweet
Tweet

यूजर ने एक्ट्रेस को जवाब देते हुए लिखा- टीम मैच हार गई तो हार गई। कौन-सा पहली बार हारी है?? हम पाकिस्तानियों जैसे बेवकूफ नहीं हैं जो अपने TV तोडे़. समझी आंटी?

एक यूजर ने लिखा- हम इंडियन लोग सिविलाइज्ड हैं। हमें पाकिस्तानी फैंस से कंपेयर मत करो। हम हार को विनम्रता के साथ स्वीकारते हैं दूसरे ने कहा- हम भारतीय मैच हारने के बाद पाकिस्तानियों की तरह ऐसे बिहेव नहीं करते जैसे तुम लोग वहां करते हो समझे।

एक शख्स ने लिखा- तुम्हारे पास तो अब टीवी भी नहीं बचे फोड़ने के लिए। क्योंकि हर साल फोड़ दिए जाते हैं। इस बार 10 मैच में से 6 हारे हो सिर्फ कटोरा बचा है तुम्हारे पास भीख मांगने के लिए अगर उसे भी फोड़ दिया तो किसमें मांगोगे?

सहर पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान इंडिया के खिलाफ बोलकर लाइमलाइट में रहीं। भारत के सेमीफाइनल मैच जीतने पर सहर ने टीम इंडिया की फिनाले में हार की दुआ मांगी थी। उस वक्त भी सहर को इंडिया के खिलाफ नफरत फैलाने पर ट्रोल किया गया था। सहर पाकिस्तानी एक्ट्रेस और टिकटॉक स्टार हैं। उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

वो कई ऐड्स में भी नजर आई हैं. सहर 2022 में चर्चा में आई थीं. उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ऐलान किया था, अगर इंडिया हारी तो वो जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करेंगी।

 

Also Read: कौन है Orry जो हर Star Kid के साथ आता है नजर, और क्या है उसका काम?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *