May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Uttrakashi News: 9 दिन बाद भी फंसे हैं मजदूर, पीएम मोदी ने सीएम धामी को फोन कर क्या कहा?

0
uttarkashi tunnel

uttarkashi tunnel

Uttrakashi News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से के ढहने से उसके अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी है। आज हादसे को नौ दिन बीत गए हैं, वहीं रेस्क्यू का काम तेजी से जारी है, जिसमें दिक्कत आने के कारण मजदूरों को अभी भी बाहर नहीं निकाला जा सका है। फिलहाल उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार घटना और रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।

Pm Modi ने धामी को फोन पर कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में जारी मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सोमवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर अपडेट लिया है। उत्तराखंड सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली है।

केंद्र ,राज्य एजेंसियों करेंगी मदद

उत्तराखंड सीएमओ ने जानकारी दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जरूरी बचाव उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। केंद्र और राज्य एजेंसियों के आपसी समन्वय से मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। इसके साथ ही सुरंग ढहने से फंसे हुए श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने की जरूरत है।

pushkar
pushkar

वहीं दूसरी ओर पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने सिल्क्यारा सुरंग में मजदूरों के बचाव अभियान में शामिल सभी संबंधित विभागों से रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रोग्रेस पर अंतिम रिपोर्ट मांगी है, इसके अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों को सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read: भारत की हार का पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने उड़ाया मजाक, लोगो ने लिया बदला

नितिन गड़करी ने भी कहा कि, 9 दिनों से जो लोग फँसे है. उनकी सभी को चिंता है। हमारी प्राथमिकता है कि उन्हें जल्द बाहर निकाले, हमारी आज सभी एक्सपर्ट के साथ लंबी चर्चा हुई अब हम 6 विकल्प पर काम कर रहे है।

श्रमिकों ने कहा माँ को मत बताना

बतां दे भीतर फंसे श्रमिकों की उनके परिवारवालों से रेडियों के माध्यम से बात हुई है, जो बेहद भावुक करने वाली है। सरंग में फंसे 25 वर्षीय निर्माण श्रमिक पुष्कर रेडियो पर बात करते हुए अपने भाई विक्रम से कहा, ”मां को मत बताना कि मैं यहां फंसे लोगों में से एक हूं। अगर तुम सच बताओगे तो मां को चिंता होगी”। श्रमिकों के परिवारवाले सुरंग के बाहर इंतजार कर रहे है और उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड सरकार ने परिवारवालों को रहने-खाने और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है। सुरंग में फंसे श्रमिकों को पाइप के माध्यम से चना, खीर और बादाम जैसी खाने की चीजें भेजी जा रही हैं।

Also Read: आसमान में दिखी अज्ञात उड़ान वस्तु, वायुसेना ने लिया एक्शन भेजे दो राफेल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *