May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

The Burning Train: तेलंगाना में चलती ट्रेन में लगी आग, फलकनुमा एक्सप्रेस की तीन बोगियाँ जलकर खाक

0
The burning train

The Burning Train: एक बार फिर भारतीय रेल (Indian Railway) के साथ बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल तेलंगाना में चलती हुई ट्रेन में आग (The Burning Train) लग गई । पश्चिम बंगाल से शिकंदराबाद (Shikenderabad) जा रही फलकनुमा एक्स्प्रेस (Falaknuma Express) की तीन बोगियों में आग लग गई।

अचानक लगी आग से अफर-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई और ट्रेन को बोम्मईपल्ली (Bommaipalli) और पगिडीपल्ली (Pagidipalli) के बीच रोककर सभी यात्रियों को समय रहते नीचे उतार दिया गया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि इस दौरान ट्रेन की तीन बोगियां एस4, एस5 और एस6 जलकर खाक (The Burning Train) हो गई।

दूसरे ट्रेन से रवाना हुए यात्री

इस रेल हादसे में ट्रेन की तीन बोगियां जलकर खाक (The Burning Train) हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना से चलने वाली ट्रेन हैदराबाद (Haiderabad) से 50 किलोमीटर दूर नलगोंडा के पास शुक्रवार सुबह 11:30 बजे ट्रेन में आग लगा गई और देखते ही देखते ट्रेन के तीन डब्बों में फैल गई। हालांकि समय रहते सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया और उन्हे दूसरे ट्रेन से रवाना किया गया।

ट्रेन में आग लगने की वजह अभी नहीं हुई है साफ

The Burning Train

अभी ट्रेन में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। रेलवे (Railway) की ओर से बताया गया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है और आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हादसे के वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगियां धू-धू कर जल रही है. आपको बता दें, इसके अलावा साल 2020 में तेलंगाना के मेडचल (Medchal) रेलवे स्टेशन पर खड़ी दो रेल डिब्बों में आग लग गई थी. हालांकि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी.

ये भी पढे: Rahul Gandhi: गुजरात हाईकोर्ट से राहुल गांधी को झटका, कोर्ट ने इस मामले में खारिज की याचिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *