May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मणिपुर में दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी,घटनास्थल पर पहुचे अर्द्धसैनिक बलो के जवान;एक कि मौत

0
manipur voilence

Manipur Violence :मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम ही नही ले रही है. इसी बीच दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी (Firing) जिसमे एक की मौत हो गई . अधिकारियो ने बताया कि रात के करीब 1:30 बजे पहली बार सुचना मिली की चुरंदपुर जिले के अवांग लेईकी और कांगवाई में दो गुटों के बीच गोलीबारी (Manipur Violence) हो गयी है, घटना के तुरंत बाद अर्धसैनिक बल एवं मणिपुर शशत्र पुलिस के जवान भी पहुचे और शाश्त्र किरदारों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है.

दो गुटों के बीच हुई मुठभेड़

Manipur Violence

मणिपुर में देर रात शुरावार को दो समूहों के बीच गोलीबारी (Manipur Violence) हुई. बताया जा रहा है की जिसमें एक की मौत और चार लोग घायल हुए है, बताया जा रहा है की यह घटना विष्णुपुर और चुराचांदपुर जिले के सीमा पर स्थित फौगाकचाओ इखाई गांव में हुई, अर्द्धसैनिक सशस्त्र बल और मणिपुर पुलिस (Manipur police) के जवान भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक पता चला है की यह घटना गुरुवार और शुक्रवार लगभग रात के करीब 1:40 बजे विष्णुपुर और चुराचांदपुर जिले के जेन क्षेत्र फुइसानफाई और फोलजांग गांव में संदिग्ध मैतेई विद्रोहियों (Metai Rebels) और कुकी विद्रोहियों (Kuki Rebels) के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. जानकारी के मुताबिक बीएन बीएसएफ टुकड़ियों, जो अवांग लीकाई क्षेत्र, फौगाकचाओ इखाई में तैनात थी,उन लोगो को भी भारी गोलीबारी का सामना करना पड़ा. इसके बाद बीएसएफ(BSF) के जवानों द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई.

कब तक चलती रही फायरिंग

Manipur Violence

जानकारी के मुताबिक पता चला की फायरिंग लगभग सुबह के 7:30 बजे के बाद रुकी, सूत्रों से पता चला की इन विद्रोहियों के आपसी गोलीबारी में एक व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु हो गई और इस घटना कुछ लोग घायल भी हो गए है. जिसके बाद अर्धसैनिक बल और मणिपुर सशस्त्र पुलिस के जवान भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

मणिपुर में 3 मई से हिंसा भड़कने के बाद से लगभग 100 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है और 3000 से अधिक लोग घायल भी हो चुके है. मणिपुर में हिंसा (Manipur Violence) को रोकने के लिए और सामान्य स्थिती बनाये रखने के लिए मणिपुर पुलिस फाॅर्स के आलावा लगभग 40000 केन्द्रीय सुरक्षा कर्मी भी बुलाये गए हैं.

यह भी पढ़ें : मणिपुर में तनाव का माहौल…. स्कूल के बाहर खड़ी महिला की गोली मारकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *