April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ जल्द होंगे भारतीय टीम में शामिल, इस अहम सीरीज में मिलेगा मौका

0
Rinku Singh

IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gayakwad) को वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI) के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. जिसको लेकर चयनकर्ताओं को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

हालांकि अब जो खबर सामने आ रही है, उसे सुन इन दोनों खिलाड़ियों के फैन्स काफी खुश हो जाएंगे. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) और ऋतुराज गायकवाड़ को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs IRE) के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है.

आयरलैंड दौरे पर जा सकते हैं रिंकू और गायकवाड़

Rinku Singh

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जायेगी. जहां उन्हें 3 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है. इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्‍त को होगी और 23 अगस्‍त को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में खबर सामने आ रही है कि इस सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने बताया कि, जिन खिलाड़ियों का चयन वेस्टइंडीज के दौरे के लिए नहीं किया गया है, उन्हें आयरलैंड में मौका दिया जाएगा.

एक ही जगह पर सभी खिलाड़ियों को ट्राई नहीं करना चाहती है बीसीसीआई

Rinku Singh

मीडिया के साथ बातचीत में बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई एक ही जगह पर सभी खिलाड़ियों को ट्राई नहीं करना चाहती है. ऐसे में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, जिनका चयन वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं हो पाया है. उन खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे पर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि वनडे टीम के 7 अहम खिलाड़ी टी20 क्रिकेट नहीं खेलने जा रहे हैं. क्योंकि अगस्त महीने के अंत में फिर उन्हें एशिया कप में हिस्सा लेना है.

आपको बता दें कि, IPL 2023 में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी ताबड़तोड़ बलेल्बाजी से काफी धमाल मचाया था. गुजरात के खिलाफ खले गए मुकाबले में उन्होंने आखिरी 5 गेंदों पर 5 लगातार छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद वो वर्ल्ड क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गए थे.

यह भी पढ़ें : MS Dhoni Birthday : धोनी के जन्मदिन के मौके पर लगा बधाइयों का तांता, जानिए किसने क्या सब कहा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *