May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मणिपुर में तनाव का माहौल…. स्कूल के बाहर खड़ी महिला की गोली मारकर हत्या

0
Manipur Violence

Manipur Violence: मणिपुर में इम्फाल जिले में स्कूल के बाहर खड़ी एक महिला की गोली मारकर हत्या (SHOT DEAD) कर दी गई. बताया जा रहा है कि महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने आई थी, तुरंत उसके शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए ले जाया गया, माहौल को देखते ही तत्काल प्रभाव से राज्य सरकार ने इन्टरनेट सेवा (Internet Shutdown) पर 5 दिनों का बैन और बढ़ा दिया है, राज्य में 3 मई से भड़की हिंसा (Manipur Violence)के बाद एक दिन पहले ही स्कूल खोले गए थे , 2 महीने से अधिक समय के बाद पहली बार बुधवार को स्कूल खोला गया था.

प्रदेश में इन्टरनेट का बढाया गया बैन

3 मई से चल रही हिंसा (Manipur Violence) के बाद एक दिन पहले ही स्कूल खोले गए थे लेकिन गोलीबारी होने के बाद तुरंत सरकार एक्शन में आई और 10 जुलाई तक इन्टरनेट सेवा पर बैन बढ़ा दिया,पहली बार 3 मई से बैन लगाया गया था, मणिपुर सरकार (Manipur Government) ने कहा की राज्य में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 10  जुलाई 3 बजे तक इन्टरनेट सेवा का निलंबन किया जाता है, जरुरत पड़ने पर इसे बढाया भी जा सकता है.

तीन मई से शुरू हुई हिंसा में अब तक 120 से ज्यादा लोगो की मौत

manipur-violence

पहाड़ी जिलो में 3 मई को ‘आदिवासी एकता मार्च’ का आयोजन किया गया था जिसमे मैतेई समाज (Maitei Community) के अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा मागने के विरोध में आयोजन हुआ था, जिसमे अब तक 120  से ज्यादा लोगो की जान जा चुकी है और लगभग उतने ही घायल भी हुए है, इम्फाल घाटी (Imphal Ghati) में रहने वालो में लगभग 53 फीसदी मैतेई समुदाय की आबादी है जबकि ट्राइबल नागा (Tribal Naga) और कुकी समुदाय लगभग 40 फीसदी की आबादी है जो की पहाड़ी इलाके में रहती है

रोक टोक के दौरान दंगाई की हुई मौत

MANIPUR VOILENCE

Manipur Violence : पुलिस से झड़प के दौरान एक दंगाई की मौत भी हो गयी थी दंगाई की पहचान कर बताया गया की उसका नाम रोनाल्डो था और उसकी उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है झड़प के दौरान लगभग 10 लोग घायल हुए थे जिसमे 6 लोग गभीर है और उनका इलाज जारी है.

 

यह भी पढ़ें : Manipur Violence : 54 दिनों के बाद हटी नाकाबंदी, राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शुरू हुआ वाहनों का चलन, ताजा हिंसा में 4 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *