May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Tejas Aircraft Crash: भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट तेजस हुआ क्रेश, पायलट ने ऐसे बचाई जान

0
Tejas

Tejas

Tejas Aircraft Crash:  राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट तेजस के साथ एक बड़ी दुर्घटना घटी है। एक शक्ति अभ्यास के दौरान ये एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है। मंगलवार 12 मार्च को एलसीए तेजस  एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा था जिस दौरान यह घटना घटी। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। पायलट ने समझदारी से बचाई जान। वहीं हादसे की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी किए गए हैं। 

Tejas Crass

पायलट ने बचाई जान 

ये हादसा ऐसे वक्त पर हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत शक्ति युद्धाभ्यास देखने के लिए पोखरण फायरिंग रेंज में पहुंचे थे। इस हादसे की जानकारी  वायुसेना की ओर से एक बयान जारी करके दी गई है। वायुसेना ने कहा, “भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान आज जैसलमेर में ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान क्रैश हो गया है। पायलट सुरक्षित तरीके से बाहर निकल आया। दुर्घटना की वजह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।”

Tejas

Also Read: Maharashtra News: महाराष्ट्र में CAA को लेकर सियासत गर्म, यह सिर्फ एक चुनावी हथकंडा है, चुनावी बॉन्ड और पेटीएम में क्या हुआ?

पूरा इलाका हुआ धुआं-धुआं

बता दें कि यह घटना जैसलमेर की जवाहर कॉलोनी के पास घटी। दरअसल हुआ यह की तेजस आग का गोला बनकर घनी आबादी वाले इलाके में जा गिरा और एक हॉस्टल की दीवार से जा टकराया। करीब 1 घंटे तक यह फाइटर प्लेन जलता रहा। पूरे इलाके में धुएं के बादल छा गए। पायलट विमान के क्रैश होने से पहले ही बाहर निकलने में कामयाब रहा। पैराशूट की मदद से नीचे पहुंचे पायलट का एक वीडियो भी सामने आया है। पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है। शुक्र है कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची। उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।

Tejas Aircraft

Also Read: Ayodhya: साउथ एक्टर राम चरण की पत्नी ने अयोध्या में नए अपोलो अस्पताल का किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *