Sunny Leone : एक्ट्रेस को मुंबई की बारिश से हुआ भारी नुकसान, बाढ़ में बह गई मर्सडीज समेत 3 कारें…

Sunny Leone : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) हमेशा सुर्खियों में रहती हैं और उनका ग्लैमर और खूबसूरती के चर्चा चारों तरफ होती रहती हैं. इस समय सनी लियोनी करियर से ज्यादा फैमिली टाइम को लेकर लाइम-लाइट में बनी रहती हैं. फ़िलहाल मुंबई की बारिश (Mumbai Flood) से सनी लियोन को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ा हैं. इस बार मुंबई की बारिश ने हाहाकार मचा रखा था. ट्रैफिक जाम और बाढ़ जैसी समस्याओ से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. सनी लियोन ने भी मुंबई की बारिश को लेकर अपना अनुभव साझा किया हैं.
मुंबई की बारिश से सनी को हुआ भारी नुकसान
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन हमेशा अपनी बोल्ड अदाओं के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. सनी ने इंडिया में अपने करियर की शुरुआत टीवी शो बिग बॉस (Big Boss) के जरिए किया था. अब सनी का एक इंटरव्यू चर्चा का विषय बना है, जिसमें उन्होंने मुंबई की बारिश से आने वाले बाढ़ के बारे में बात की हैं. सनी ने बताया कि वह समंदर के बहुत पास में रहती थीं और उस समय उसकी दीवारों से पानी टपकता रहता था और उसकी कई चीजों में नमी आ जाती थी. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी बारिश काफी पसंद है, जब वह घर में होती हैं.
आगे सनी ने कहा कि मानसून कि वजह से उनकी तीन कार खराब हो गई थी और उनमें से दो एक ही दिन में बह गईं थी और उनमें से एक 8 सीटों वाली मर्सिडीज (Mercedes) कंपनी की कार थी. उन्होंने कहा कि बारिश में कारें खो देने के वजह वो बुरी तरह रो पड़ीं थी क्योंकि जब आप इंडिया में एक्सपोर्ट कारें खरीदते हैं तो आपको उस पर भारी टैक्स का भुगतान करना पड़ता हैं.
करोड़ो की दौलत की हैं मालकिन
अगर बात करें सनी कि सम्पत्ति कि तो उनके पास लॉस एंजेलेस (Los Angles) में खुद का बहुत ही आलीशान घर हैं, उन्होंने अपने घर में हर लग्जरी चीजों को शामिल किया हैं. उनके इस घर की कीमत 19 करोड़ के लगभग बताई जाती हैं. सनी बहुत ही शानदार कारों का भी शौक रखती हैं. उनके कार कलेक्शन की बात करे तो उनके पास 1.15 करोड़ की मसेरात गिबली, मसेरात गिबली नेरिसिमो, 1.93 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7सीरीज, 60 से 72 लाख की ऑडी ए5 सेडान और 70 लाख की मर्सिडीज जीएल 350 डी के साथ और भी कई कारों का कलेक्शन शामिल हैं.
यह भी पढ़े : Manisha Rani : बिग बॉस के बाद बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार है मनीषा रानी, एकसाथ पांच फिल्मों का मिला ऑफर…