अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को मारने की धमकी देना पड़ा सख्स को भारी, FBI ने दी मौत की सजा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) को जान से मारने की धमकी देना पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के एक समर्थक को इतना भारी पड़ गया कि उसे अपने जान से ही हाथ धोना पड़ गया. दरअसल यूएस (US) की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने बिडेन को धमकी देने वाले सख्स को मार गिराया है. वही अब एफबीआई की टीम इस पड़ताल में जुट गयी है कि आखिर धमकी देने वाले सख्स की मंशा क्या थी.
बिडेन को दी थी जान से मारने की धमकी
अमेरिकी मीडिया हाउस एबीसी न्यूज के मुताबिक बिडेन अमेरिका के पश्चिमी राज्य यूटा (Utah) में भाषण देने के लिए जाने वाले थे. यूटा के प्रोवा शहर में रहने वाले 70 वर्षीय क्रेग रॉबर्टसन को जब इस बात की जारी मिली तो उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर बिडेन सहित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और यूएस के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड को जान से मारने की धमकी दी.
उसने सोशल मीडिया पर बन्दुक की नाली साफ़ करते हुए अपनी एक तस्वीर डालकर लिखा, ,’मैंने सुना है कि बाइडेन यूटा आ रहे हैं. बेवकूफ का स्वागत है’. उसने आगे लिखा, अमेरिका के राष्टपति को मारने का यह उचित समय हैं. पहले बाइडेन और फिर कमला.’
एफबीआई ने किया ढेर
अब खबर सामने आई है कि बिडेन के यूटा दौरे से कुछ घंटे पहले ही एफबीआई ने धमकी देने वाले सख्स को मार गिराया है. एफबीआई ने एक बयान में कहा, ‘साल्ट लेक सिटी के दक्षिण में प्रोवो में क्रेह डेलीव रॉबर्टसन के घर पर सुबह छह बजकर 15 मिनट पर गोलीबारी हुई. खबर है कि यह गोलीबारी उस समय हुई जब एफबीआई की टीम रॉबर्टसन के घर पर गिरफ्तारी और तलाशी वारंट देने की कोशिश कर रहे थे. नाम न छापने की शर्त पर दो कानून प्रवर्तन सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी के समय रॉबर्टसन हथियारों से लैस था.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने किस बात पर महिला सांसदों को दिया फ्लाइंग किस? हुआ जमकर हंगामा