December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को मारने की धमकी देना पड़ा सख्स को भारी, FBI ने दी मौत की सजा

0
Joe Biden

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) को जान से मारने की धमकी देना पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के एक समर्थक को इतना भारी पड़ गया कि उसे अपने जान से ही हाथ धोना पड़ गया. दरअसल यूएस (US) की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने बिडेन को धमकी देने वाले सख्स को मार गिराया है. वही अब एफबीआई की टीम इस पड़ताल में जुट गयी है कि आखिर धमकी देने वाले सख्स की मंशा क्या थी.

बिडेन को दी थी जान से मारने की धमकी

Joe Biden

अमेरिकी मीडिया हाउस एबीसी न्यूज के मुताबिक बिडेन अमेरिका के पश्चिमी राज्य यूटा (Utah) में भाषण देने के लिए जाने वाले थे. यूटा के प्रोवा शहर में रहने वाले 70 वर्षीय क्रेग रॉबर्टसन को जब इस बात की जारी मिली तो उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर बिडेन सहित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और यूएस के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड को जान से मारने की धमकी दी.

उसने सोशल मीडिया पर बन्दुक की नाली साफ़ करते हुए अपनी एक तस्वीर डालकर लिखा, ,’मैंने सुना है कि बाइडेन यूटा आ रहे हैं. बेवकूफ का स्वागत है’. उसने आगे लिखा, अमेरिका के राष्टपति को मारने का यह उचित समय हैं. पहले बाइडेन और फिर कमला.’

एफबीआई ने किया ढेर

Joe Biden

अब खबर सामने आई है कि बिडेन के यूटा दौरे से कुछ घंटे पहले ही एफबीआई ने धमकी देने वाले सख्स को मार गिराया है. एफबीआई ने एक बयान में कहा, ‘साल्ट लेक सिटी के दक्षिण में प्रोवो में क्रेह डेलीव रॉबर्टसन के घर पर सुबह छह बजकर 15 मिनट पर गोलीबारी हुई. खबर है कि यह गोलीबारी उस समय हुई जब एफबीआई की टीम रॉबर्टसन के घर पर गिरफ्तारी और तलाशी वारंट देने की कोशिश कर रहे थे. नाम न छापने की शर्त पर दो कानून प्रवर्तन सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी के समय रॉबर्टसन हथियारों से लैस था.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने किस बात पर महिला सांसदों को दिया फ्लाइंग किस? हुआ जमकर हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *