संजय राउत ने शरद और अजित पवार की मीटिंग पर कसा तंज, पाकिस्तान का भी किया जिक्र !

Sharad And Ajit Pawar Secret Meeting: शिवसेना उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसमे उन्होंने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (Congress) के शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित पवार (Ajit Pawar) की सीक्रेट मीटिंग के बारे में एक बयान देते हुए कहा की जब पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Shareef) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) मिल सकते हैं तो यह लोग क्यों नहीं मिल सकते है. उन्होंने यह भी कह दिया कि शायद शरद पवार ने अजित पवार को विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया होगा.
संजय राउत का बड़ा बयान
शरद पवार और अजित पवार की बैठक की खबरे सामने आ रही है लेंकिन उन दोनों नेताओ ने इसपर अपनी कोई प्रतिक्रिया नही दी है लेकिन जब इसपर संजय राउत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की ‘जब नवाज शरीफ और पीएम मोदी मिल सकते हैं तो शरद पवार और अजित पवार क्यों नहीं मिल सकते. शायद शरद पवार ने अजित पवार को न्योता दिया होगा कि आप INDIA में शामिल क्यों नहीं होते हैं. मुलाकात पर शायद एक दो दिन में पवार साहेब अपनी बात रखेंगें.’ कुछ समय पहले से ऐसी खबरे सामने आ रही है की शरद पवार और अजित पवार के गुटो का मिलन हो सकता है.
पुणे में हुई चाचा भतीजे की गुपचुप मुलाक़ात
सूत्रों से पता चला है की एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 12 अगस्त को पुणे में एक बिजनेसमैन अतुल चोरडिया (Atul Chordiya) के घर पर मुलाकात हुई. चाचा-भतीजे अलग-अलग अपने काम की वजह से पुणे पहुचे थे और वही पर यह सीक्रेट मीटिंग हुई थी. अजित पवार चांदनी चौक ब्रिज उद्घाटन के सिलसिले में पुणे पहुचे थे और शरद पवार भी शहर में वजह से थे. अतुल चोरडिया के घर पर मुलाकात के बाद सबसे पहले शरद पवार उनके बंगले से बाहर आए और उसी के थोड़ी देर बाद उनके भतीजे अजित पवार का भी काफिला उनके से निकला था. अब इन दोनों की मुलाक़ात से सियासत का माहौल एकदम गर्म हो चूका है. अभी कुछ समय पहले ही अजित पवार ने चाचा शरद पवार को लेकर कहा था कि ‘हम और साहेब अलग नहीं हैं’.