हाई कोर्ट ने Wrestling Federation of India के चुनाव पर लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला?

Wrestling Federation of India: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab-Haryana High Court) ने WFI यानी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के चुनाव पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी हैं. यह बात तब की है जब भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव के लिए एक दिन रह गया था, यानि कि 12 अगस्त शनिवार को इसकी वोटिंग होनी थी. दरअसल, चार उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर है , जबकि तीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 6 उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, दो कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और 9 उम्मीदवार कार्यकारी सदस्य पद के लिए मैदान में हैं. 15 पदों पर 30 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. अध्यक्ष पद पर एक महिला ने भी आवेदन किया है.
आखिर क्या था पूरा मामला ?
बता दें कि इस बात पर बड़ा खुलासा हुआ है कि अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह (Sanjay Singh) के नामांकन को लेकर कोर्ट में मामला पहुंचा था. संजय सिंह को यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह का (Brij Bhushan Sharan Singh) करीबी बताया जा रहा है. उनकी उम्मीदवारी के खिलाफ बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) सहित प्रदर्शनकारी पहलवानों ने ऐतराज जताया था. पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर बात भी की थी.
बता दें कि जो प्रदर्शनकारी पहलवान हैं वो अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एकमात्र महिला उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं जिनका नाम अनीता श्योराण हैं जो राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता रह चुकी हैं और इसके साथ ही यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ गवाह भी हैं. पहलवान पूरी सूचि में एकमात्र महिला उम्मीदवार अनीता (Anita) का ही समर्थन कर रहे हैं.
कब और क्यों रोका गया है कुश्ती महासंघ का चुनाव?
भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर पहले गुवाहाटी हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया था. बता दें कि पहले कुश्ती महासंघ के चुनाव 6 से 11 जुलाई के बीच होने थे लेकिन बाद में चुनाव के लिए 12 अगस्त की तारीख तय कर दी गयी थी .हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक रैली के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने देश के 25 में से 20 राज्यों के प्रतिनिधियों का उनके साथ होने का दावा किया था। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष उनके गुट का कैंडिडेट ही बनेगा। कुश्ती को लेकर उन्होंने बहुत मेहनत की है, जो आगे भी इसी तरह जारी रखी जाएगी। इसी दावे के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।
ये भी पढ़ें: संजय राउत ने शरद और अजित पवार की मीटिंग पर कसा तंज, पाकिस्तान का भी किया जिक्र !