May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Har Ghar Tiranga : पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट की बदली डीपी, देशवासियों से भी की अपील

0
Independence Day 2023

Har Ghar Tiranga : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बार फिर ऐसा कुछ किया है जिसकी लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर (Social Media DP) बदल दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ट्वीट (PM Modi Tweet) करके लोगों से कहा कि देश के साथ अपने रिश्ते को और गहरा करने की दिशा में सहयोग करने के लिए यह कदम उठाएं. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के ख़ास मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों से खास अपील भी की है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर की अपील

Har Ghar Tiranga

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था कि ‘हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) आंदोलन की भावना में चलें, अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलते हैं और देश के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत और गहरा करने की दिशा में अपना सहयोग देते हैं.’ पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक और ट्विटर की डीपी बदलकर वहां पर तिरंगे (Tiranga) झंडे की फोटो लगा दी है. उन्होंने शुक्रवार को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की थी.

क्या है ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ?

Har Ghar Tiranga

‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) अभियान की बात करें तो अगस्त के महीने के तीन दिनों तक देश भर में 20 करोड़ से ज्यादा घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा और 13 से 15 अगस्त तक जनभागीदारी से घरों के ऊपर तिरंगा फहराया जाएगा और सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान भी इसमें शामिल होंगे. इस अभियान को सुनिश्चित करने और बड़ी संख्या में लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए आज से सांसदों और मंत्रियों के साथ एक ‘तिरंगा’ बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह बाइक रैली इंडिया गेट सर्किल पर पहुंचेगी और इसके बाद रैली इंडिया गेट से होते हुए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में समाप्त हो जाएगी.

प्रगति मैदान से हुई शुरुआत

 

इससे पहले शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली के प्रगति मैदान से ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया था और वहां पर उस दौरान केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर और शोभा करंदलाजे भी मौजूद थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी अहमदाबाद में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पीएम मोदी पूरे देश में देशभक्ति की भावना पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. 15 अगस्त 2023 को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समाप्त होगा. वहीं गृहमंत्री ने ये भी कहा कि आजादी के 75 साल से लेकर 100 साल तक हम भारत को हर तरीके से महान बनाने के लिए जिएंगे.

यह भी पढ़े : संजय राउत ने शरद और अजित पवार की मीटिंग पर कसा तंज, पाकिस्तान का भी किया जिक्र !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *