December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

India Pakistan Line Of Control: आतंकियों के घुसपैठ करने पर बजेगी घंटी, लॉन्च हुआ नया डिवाइस

0

India Pakistan Line Of Control: जैसे-जैसे भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है, विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों में उल्लेखनीय वृद्धि की जा रही है। पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गश्त करने से लेकर श्रीनगर में रेलवे स्टेशन के निरीक्षण और तलाशी अभियान तेज करने तक, सुरक्षा बल आगामी समारोहों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए हाई अलर्ट पर हैं। इसको लेकर देश कई तरह के नए-नए उपकरणों को लांच कर रहा है। भारत ने एक नया डिवाइस लांच किया है जिसकी मदद से अब घुसपैठियों के बारे में पता लगाया जा सकेगा।

For First Time in 18 Years, India, Pakistan Agree to 'Strictly' Observe LoC Ceasefire

माना जा रहा है 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की वजह से देश भर में कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैं। पूरे देश में मॉल, सिनेमा हॉल, बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में अधिक सतर्कता बरती जा रही है। 15 अगस्त की वजह से अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा में काफी सतर्कता बरती गई है।

इस बार पाकिस्तान की हर कोशिश न काम होगी

Ceasefire on LoC holding but Indian Army vigilant against devious enemy: Top commander - The Economic Times

पाकिस्तान हमेशा ही जम्मू-कश्मीर में पैसे देकर आतंकवादियों को घुसाने की कोशिश में लगा रहता है. मगर इस बार भारत उनकी कोशिश नाकाम करके रहेगा। यही वजह है कि भारत में ज्यादा सुरक्षा कायम कर दी गयी है। इतनी सुरक्षा होने के कारण आतंकवादियों की हर चाल नाकाम कर रहे है। इस बार भारत पहले से ही सतर्क और सावधान है।

पुंछ में हुई कड़ी सुरक्षा

New India-Pakistan Cease-Fire at the Line of Control Must Avoid the Problems of Past Peace Attempts

ख़बरों की मानें तो पाकिस्तान में बने लांच पैड्स में सैकड़ों की तादाद में आतंकी मौजूद हैं। ये आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करना चाहते हैं, लेकिन हमारे जवान सीमा पर तैनात हैंजिसके कारण हर बार दुश्मन के मंसूबों पर पानी फिर जाता है क्योंकि हमारे बहादुर जवानों के होते हुए हमारी सरहद पर कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। वे हर वक़्त सरहद पर पहरा देकर हमें दुश्मनों से बचाते हैं.

नजर रखने के लिये डिवाइस का सहारा लिया गया

India Installs 'Laser Walls' at Border With Pakistan

कहा जा रहा है कि दुश्मन पर नजर रखने के लिए एक नए डिवाइस का उपयोग किया जायेगा। यह डिवाइस 5200 मीटर तक आसानी से देख सकता है। नियंत्रण रेखा के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read: Gadar 2 में है दम मगर OMG भी नहीं कम , आईये जानते है किसने की कितनी कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *