Jawan Box Office Collection : शाहरुख के प्यार में पागल हुए फैंस, पहले ही दिन बना डाला कमाई का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Jawan Box Office Collection : बॉलीवुड के किंग यानी की शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नयी फिल्म जवान का फैंस को काफी बेसब्री से इंतज़ार था. ऐसे में गुरूवार को फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होते ही इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी और शाहरुख़ की फिल्म ने इतिहास रच दिया. हिंदी फिल्म जगत के इतिहास में ‘जवान’ ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है.
फिल्म के हिंदी संस्करण ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के कलेक्शन में शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म के तमिल और तेलगू संस्करणों ने भी रिलीज के पहले दिन बेहतरीन कमाई की है.
शाहरुख़ ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड
एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन से ही धमाल मचाती दिख रही शाहरुख़ खान की जवान ने रिलीज होने के बाद भी इस सिलसिले को बरकरार रखा है. शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक़ शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), नयन तारा (Nayantara) और विजय सेतुपति (Vijay Setupati) स्टारर निर्देशक एटली की फिल्म ‘जवान’ ने पहले दिन 75 करोड़ रूपये की कमाई (Jawan Box Office Collection) कर ली हैं. फिल्म के हिंदी संस्करण ने 65 करोड़ की कमाई की है. वही तमिल और तेलगु संस्करण ने 5-5 करोड़ रूपये की कमाई की है.
पहले सप्ताह में 200 करोड़ की कमाई का अनुमान
शाहरुख खान और गौरी खान की फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘जवान’ का बजट लगभग 350 करोड़ रूपये की है. जिसमे से 20 फीसदी तक की कमाई तो फिल्म ने पहले ही कर ली है. जानकारों की माने तो पहले सप्ताह में केवल घरेलु बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 200 करोड़ से ऊपर जाने का अनुमान है.
इससे पहले हिंदी फिल्मों में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड इसी साल रिलीज हुई शाहरुख़ की ही फिल्म पठान के नाम दर्ज था. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी.
यह भी पढ़ें: इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे परिणिति और राघव, शादी की डेट आई सामने, मेहमानों का लिस्ट भी हुआ तैयार