एमएस धोनी और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हुआ गोल्फ का रोमांचक मुकाबला, विडियो हुआ वायरल, देखिये किसकी हुई जीत?

MS Dhoni Video: भारतीय टीम (Team India) के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की फैन फोलोविंग केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के हरेक कोने में हैं. धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की सभी ट्रॉफी अपने नाम की हो. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी अब केवल आईपीएल में खेलते नजर आते हैं.
ऐसे में क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे कैप्टन कूल अभी अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हाल ही में यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में कार्लोस अल्काराज का मैच देखने पहुंचे थे. इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के साथ उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमे दोनों ही दिग्गज एक साथ गोल्फ खेलते नजर आ रहे हैं.
धोनी ने ट्रम्प के साथ खेला गोल्फ
View this post on Instagram
धोनी (MS Dhoni) को क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, टेनिस और गोल्फ जैसे खेलों से भी काफी प्यार है. खाली समय में अक्सर उन्हें इसका लुफ्त उठाते देखा गया है. इसी बीच अब धोनी अमेरिकी पूर्व राष्टपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ गोल्फ खेलते नजर आये. दरअसल , धोनी इन दिनों अमेरिका में हैं. उन्होंने यूएस ओपन मैच देखने के अलावा गोल्फ का भी आनंद लिया. भारत के पूर्व कप्तान को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर में गोल्फ खेलने के लिए बुलाया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
View this post on Instagram
बता दें कि धोनी सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. ऐसे में उनकी कोई तस्वीर या विडियो सामने आते ही वायरल हो जाता है. ट्रम्प के साथ धोनी की तस्वीर उनके करीबी और यूएई के बड़े व्यवसायी हितेश सांघवी (Hने अपने इन्स्टाग्राम पर साझा किया है. तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “धोनी, डोनाल्ड ट्रंप और राजीव नैक के साथ गोल्फ. हमारी मेजबानी के लिए धन्यवाद पूर्व राष्ट्रपति महोदय.” इसके अलावा हितेश ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में एक विडियो में साझा किया है, जिसमे धोनी और ट्रम्प को एक साथ गोल्फ खेलते हुए देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : फिर से रद्द हो सकता है भारत-पाक मुकाबला, जानिए क्या कहते हैं मौसम के जानकार?