September 26, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे परिणिति और राघव, शादी की डेट आई सामने, मेहमानों का लिस्ट भी हुआ तैयार

0
Parineeti and Raghav Marriage: हिंदी सिनेमा की प्यारी बिंदु परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिक्स के माचो मैन राघव चड्ढा का रिश्ता जल्द ही नई करवट लेने जा रहा है। कुछ दिनों की देरी है जब, सगाई से संग हुए “दो दिल”, शादी के बंधन से एक हो जाएंगे। जी हां सही पढ़ा आपने, राजनीति से लेकर सिनेमा की गलियों तक राघव और परिणीति की शादी (Parineeti and Raghav Marriage) की चर्चा तेज़ हो गई है।
रिपोर्ट्स की माने, तो उदयपुर के होटल लीला पैलेस और उदयविलास में 23 और 24 सितंबर को शादी के समारोह होंगे। हालांकि वर वधु की तरफ से अभी तक साफ-साफ कुछ भी कहा नहीं गया है, लेकिन भला वह परिणीति और राघव ही क्या जो अपने चाहने वालों को बिना सरप्राइज दिए ही एक हो जाएं।

शादी की तैयारियां

Parineeti Chopra Pens Down A Love-Filled Thank You Note Post Her Engagement: “Raghav Chadha & I Are Overwhelmed With The Love & Positivity We Have Received"

गुपचुप ही सही, पर शादी की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों ने आपसी पसंद से उदयपुर को वेडिंग वेन्यू के रूप में तय किया है। झीलों के शहर उदयपुर में, शाही अंदाज में, राघव और परिणीति के सपनों का शहर बसने जा रहा है। एक ओर जहां शादी के लिए उदयपुर तो वहीं दूसरी ओर रिसेप्शन के लिए गुरुग्राम को चुना गया है। शादी से लेकर रिसेप्शन तक सिनेमा और राजनीति जगत की कई नामचीन हस्तियां इस जोड़े की खुशियों की गवाह बनेंगी।

इस शादी में 200 से ज्यादा मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. 50 से ज्यादा वीवीआईपी गेस्ट भी शामिल हो सकते हैं। होटल की बुकिंग के बाद अब दोनों होटल्स में शादी की अलग-अलग रस्मों की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इस शादी में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शिरकत करेंगे।

कैसे शुरू हुई प्रेम-कहानी

Parineeti Chopra and Raghav Chadha finally reveal their love story: 'He is my home'. See pics | Bollywood News - The Indian Express

वैसे तो दूर-दूर तक राजनीति और सिनेमा की दुनिया में लोगों का कोई ताल्लुक नहीं, पर कहते हैं ना मिलकर ही रहते हैं दो दिल मिलनेवाले। सूत्रों की मानें तो, इनकी दोस्ती कॉलेज के दिनों से थी जो धीरे-धीरे इश्क की चासनी में उतरती चली गई। इन दोनों की लव स्टोरी दुनिया की नजर में तब आई जब यह दोनों एक दूसरे के साथ कॉफी हाउस में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए। इनके प्रेम का यह कारवां फिलहाल 13 मई को हुई सगाई पर ठहरा हुआ है पर शादी की शहनाई भी अब दूर नहीं है। उम्मीद है कि यह शादी दोनों के जीवन में नए रंग बिखेरेगी और दोनों यूं ही अपने क्षेत्रों में नई ऊंचाईयां छूते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *