May 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“हिंदू एक धोखा है” विवादित बयान देकर मुसीबत में फंसे समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य

0
Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “हिंदू एक धोखा है।” उन्होंने पीएम मोदी की बातों को कोट करते हुए कहा कि “पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है।” वहीं, मौर्य ने कहा कि “जब ये बात पीएम मोदी कहते हैं तो किसी की भावनाएं आहत नहीं होती लेकिन यही बात जब मैं कहता हूं भावनाएं आहत हो जाती है।”

सपा आई भाजपा के निशाने पर

आपको बता दें कि उनके ऐसे बयानों के बाद सपा भाजपा के निशाने पर आ जाती है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पार्टी को हिंदू विरोधी छवि से बाहर निकलना चाहते हैं क्योंकि चुनाव में अब यादव और मुस्लिम समीकरण का फाॅर्मूला काम नहीं कर रहा है। ऐसे में मौर्य के इस बयान से एक दिन पहले उन्होंने चेतावनी भी दी थी लेकिन मौर्य ने सपा प्रमुख के आदेशों को धता बताते हुए एक बार फिर विवादित बयान दिया है।

Also Read: राजस्थान में बंद हुई ये योजना, भजनलाल सरकार ने युवाओं को दिया बेरोजगारी का तोहफा?

दरअसल, सपा नेता ने कहा कि 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की शैली है। उन्होंने कहा कि “आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी कह चुके हैं कि हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की शैली है”। मौर्य ने आगे कहा कि “पीएम मोदी भी हिंदू धर्म को धर्म मानने से मना कर चुके हैं। 2 महीने पहले गडकरी जी ने भी यही बयान दिया था। तब किसी की भावना आहत नहीं हुई थी।”

हम हिंदू धर्म को बनाया धंधा

इतना ही नहीं, स्वामी प्रसाद ने आगे कहा कि “जिसे हम हिंदू धर्म कहते हैं उसके जरिये कुछ लोग अपना धंधा करते हैं। ऐसे में जब वे लोग कहते हैं तो किसी की भावना आहत नहीं होती लेकिन स्वामी प्रसाद कुछ कहेगा तो भावनाएं आहत हो जाती है। ये क्रोनोलाॅजी मेरी समझ से परे है।”

 

Also Read: पुंछ में सेना की प्रताड़ना से अस्पताल में भर्ती युवक ने सुनाई आपबीती

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *