“अरे यार, यह सब वर्ल्ड कप जीतने के बाद करो ना” प्रेस कांफ्रेंस में दिखा रोहित शर्मा का मजेदार अंदाज

IND vs SL : भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कांफ्रेंस में आये हो और कोई मजेदार वाकया ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है. श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले (Asia Cup 2023 Final) में एकतरफा जीत दर्ज करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के लिए आये रोहित ने वहां मौजूद रिपोर्टरों से बातचीत के दौरान एक ऐसी मजेदार बात बोली, जिसे सुन सभी की हंसी छुट गयी. इसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
प्रेस कांफ्रेंस में रोहित का मजेदार अंदाज
— Shah Rukh Khan (@Birat15569821) September 17, 2023
दरअसल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब रोहित (Rohit Sharma) सवालों का जवाब दे रहे थे, उसी समय स्टेडियम से पटाखों के फूटने की तेज आवाज सुनाई देती है, रोहित आवाज के चलते बोलते हुए बीच में ही रुक जाते हैं और उसके कम होने का इंतजार करने लगते हैं. जैसे ही आवाज कम होती है, रोहित बोलते हैं ‘अरे यार वर्ल्ड कप जीतने के बाद फोड़ो ना ये सब’. इतना सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप से पहले इस तरह के प्रदर्शन से टीम इंडिया को मेगा टूर्नामेंट में काफी आत्मविश्वास मिलेगा.
वर्ल्ड कप से पहले जरुरी थी यह जीत
बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आयोजन भारत में ही होना हैं. इससे पहले साल 2011 में जब भारतीय सरजमीं पर जब वर्ल्ड कप खेला गया था तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 28 साल के सूखे को समाप्त करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था. ऐसे में फैंस एकबार फिर भारतीय टीम से काफी उम्मीदें रहेगी.
वर्ल्ड कप के पहले एशिया कप में इस तरह का प्रदर्शन रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए काफी जरुरी था. इस जीत से भारतीय टीम को काफी हौसला बढेगा. इस इवेंट के दौरान शुभमन गिल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है. वर्ल्ड कप में भी फैंस को इनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल.
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी ने बनाया युवा खिलाड़ी का दिन, प्रेक्टिस के बाद अपने बाइक पर दी लिफ्ट, देखें विडियो