एमएस धोनी ने बनाया युवा खिलाड़ी का दिन, प्रेक्टिस के बाद अपने बाइक पर दी लिफ्ट, देखें विडियो

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फैंस के बीच काफी चहेते हैं. उनकी फैन फोलोविंग केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के हरेक कोने में हैं. धोनी (MS Dhoni) को भी अपने फैंस से काफी लगाव है और वो उन्हें खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इसी बीच धोनी ने अपने स्वीट गेस्चर से अपने एक युवा फैन का दिन बना दिया है. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमे धोनी को प्रैक्टिस के बाद एक युवा खिलाड़ी को अपनी विंटेज बाइक पर लिफ्ट देते हुए देखा जा रहा है.
धोनी ने युवा खिलाड़ी को दी लिफ्ट
Nothing to see here. Just #MSDhoni living his best semi retired life and a very lucky young cricketer who got a lift on his #YAMAHA RD350. 🏍️ #Jharkhand #Dhoni #msd #mahi #ranchi pic.twitter.com/EipYkBptsU
— Jharkhand Jatra (@JharkhandJatraa) September 15, 2023
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी अब केवल आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं. आईपीएल 2023 में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रिकॉर्ड पांचवी बार चैम्पियन बनाने के बाद कैप्टन कूल अभी फ़िलहाल ज्यादा टाइम अपने शहर रांची में ही बिताते हैं. वो आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं और इसके लिए वह नियमित तौर पर प्रैक्टिस के लिए रांची के घरेलु मैदान में जाते हैं.
इसी बीच शुक्रवार को धोनी का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. विडियो में एक युवा खिलाड़ी दावा कर रहा है कि प्रैक्टिस सेशन के बाद धोनी ने उन्हें अपनी विंटेज बाइक पर लिफ्ट दी. इस दौरान लड़के ने धोनी के साथ बाइक पर शानदार सफ़र का विडियो भी बनाया. जिसे देख हर कोई उनकी तारीफ़ कर रहा है.
सर्जरी से उबरकर शुरू की प्रैक्टिस
बता दें कि धोनी सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. जिसके चलते फैन्स को उनकी अपडेट नहीं मिल पाती हैं. ऐसे में उनकी कोई तस्वीर या विडियो सामने आते ही वायरल हो जाता है. पिछले दिनों उनकी कई तस्वीरे और विडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा है. इस दौरान कभी उन्हें विंटेज बाइक और कार की सवारी करते हुए देखा गया तो वही कभी अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के साथ गोल्फ खेलते हुए.
वही अब फैन्स को IPL 2024 का इंतज़ार हैं. क्योंकि लोगों को उम्मीद हैं कि धोनी एक और सीजन में खेलते हुए नजर आयेंगे. IPL 2023 के बाद धोनी ने मुंबई में अपने बाएं घुटने की सर्जरी कराई थी. जिसके बाद वो रांची में रिहैब कर रहे थे. वही अब उन्होंने मैदान पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN : ड्रिंक्स लेकर मैदान में आए विराट कोहली का मजेदार अंदाज, देखें वायरल हो रहा विडियो