September 30, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“धोनी ने मेरी कोई प्रॉपर्टी नहीं ले ली है”, माही के साथ विवाद पर बोले हरभजन सिंह

0
Mahendra Singh Dhoni

भारत (Indian Cricket Team) के दो पूर्व महान क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बीच विवाद को लेकर काफी ख़बरें सामने आती रहती है. हरभजन ने पिछले दिनों में पूर्व कप्तान के ऊपर निशाना साधते हुए कई बयान दिए हैं.

इससे कयास लगाए गए कि दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है. हालांकि, अब धोनी के साथ अपने संबंध और विवादों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वही हरभजन ने 2021 में अपने संन्यास का एलान किया.

रिटायरमेंट के बाद दिए थे कई बयान

Mahendra Singh Dhoni

हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट के बाद खुद को टीम से बाहर किये जाने को लेकर कई बयान दिए थे. एक इंटरव्यू के दौरान भज्जी ने कहा था कि उन्हें लगता है कि वह कुछ और साल क्रिकेट खेल सकते थे.

हालांकि, उन्हें टीम मैनेजमेंट की ओर से उस प्रकार समर्थन नहीं मिला, जैसा एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को मिला था. इस दौरान उन्होंने टीम की कप्तानी को लेकर भी कई बयान दिए थे. इन बयानों के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि हरभजन धोनी से नाखुश थे और दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं हैं.

धोनी से नहीं हैं कोई शिकायत- हरभजन सिंह

Mahendra Singh Dhoni

हाल में दिए एक इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ अपने विवादों की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. भज्जी ने कहा है कि उन्हें धोनी से कोई शिकायत नहीं है और दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं.

हरभजन ने कहा- मुझे एमएस धोनी से समस्या क्यों होगी? हमने भारत के लिए साथ में काफी क्रिकेट खेली है और हम बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और अब भी हैं. हम दोनों अपनी अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए हैं. हम बहुत बार नहीं मिलते, लेकिन संबंध में कोई दरार नहीं है.

उनके फार्महाउस में मुझे दिलचस्पी है- हरभजन सिंह

Mahendra Singh Dhoni

भज्जी ने अपने इंटरव्यू में आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि, ” उन्होंने मेरी कोई प्रॉपर्टी नहीं ली है लेकिन हां, मुझे उनकी कुछ संपत्तियों में दिलचस्पी है, खासकर उनके फार्महाउस में.” इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने  के बाद धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालते नजर आते हैं. IPL 2023 में उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को रिकॉर्ड पांचवी बार चैम्पियन बनाया है.

यह भी पढ़ें : IPL 2023: भारत के छक्के छुड़ाने वाला बल्लेबाज हुआ RCB में शामिल, विल जैक्स को करेगा रिप्लेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *