September 30, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शुरू हुई परिणिति और राघव की शादी की रस्में, शादी के तुरंत बाद रिलीज होगी एक्ट्रेस की नई फिल्म

0
Raghav-Parineeti Wedding

Raghav-Parineeti Wedding: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) 24 सितंबर को उदयपुर, राजस्थान में सात फेरे लेंगे. परिणीति और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) 6 अक्टूबर को रिलीज होगी. यानी मिसेज चड्ढा बनने के कुछ दिनों बाद परिणीति की पहली फिल्म सामने आएगी. इसमें वे एक बार फिर पंजाबी कुड़ी के रूप में नजर आएंगी.

राघव और परिणीति की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. 17 सितंबर अरदास से हुई और इसके बाद शबद कीर्तन हुआ. परिणीति का एक वीडियो भी इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पैपराजी पर नाराज होती दिख रही हैं. जानकारी के अनुसार, 20 सितंबर को सूफी नाइट रखी गई है. इसके लिए प्रियंका चोपड़ा भी परिवार संग पहुंचेंगी.

राघव-परिणिति की शादी की रस्में

Raghav-Parineeti Wedding

परिणीति की शादी की रस्मों में 21 और 22 को हल्दी और मेहंदी की रस्में होंगी. इसके बाद 23 सितंबर को चूड़ा सेरेमनी होगी और फिर 24 सितंबर को शादी होगी. शादी के सारे फंक्शन उदयपुर के लीला पैलेस में होंगे. मेहमानों के लिए पैलेस के आस पास वाले होटल्स भी बुक किए गए हैं. परिणीति, मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया गया वेडिंग लहंगा कैरी करेंगी.

खबरों के अनुसार, सगाई की ही तरह परिणीति ने शादी के लिए भी लाइट कलर ही पसंद किया है. खबरों की मानें तो राघव चड्ढा की सेहरा बंदी ताज होटल के लेक पिचोला में होगी. इस रस्म के बाद वे दुल्हन परिणीति को लेने के लिए नाव से होटल लीला पैलेस तक पहुंचेगे. ऐसे में खास तौर पर एक नाव को तैयार किया जाएगा, जिसे राजस्थानी अंदाज में डेकोरेट किया जाएगा. शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी 30 सितंबर को एक वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है.

परिणिति चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

Raghav-Parineeti Wedding

परिणीति चोपड़ा के करियर की बात करें तो उनकी बीती 6 फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी हैं. ‘ऊंचाई’, ‘कोड नेम: तिरंगा’, ‘साइना’, ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’, ‘जबरिया जोड़ी’ जैसी फिल्मों को दर्शक नकार चुके हैं. परिणीति को बीते कुछ समय से ऐसी कोई फिल्म नहीं मिली है, जो एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित करने में उनकी मदद करे.

परिणीति चोपड़ा के लिए अक्षय कुमार लकी चार्म कहे जा सकते हैं. साल 2019 में परिणीति, अक्षय के साथ फिल्म ‘केसरी’ में नजर आई थीं. हालांकि उनकी स्क्रीन टाइमिंग ज्यादा नहीं थी लेकिन फिल्म की सफलता का उन्हें भी फायदा हुआ था. अब दूसरी बार वे ‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय की लव इंटरेस्ट के तौर पर दिखेंगी. शादी के तुरंत बाद रिलीज हो रही इस फिल्म के जरिए उनके करियर को फायदा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें : Ghoomer : ‘ग़दर 2’ की आंधी में उड़ी अभिषेक बच्चन की घूमर, लागत के जितनी भी कमाई नहीं कर पायी है फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *