May 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Railway Guidelines: कर रहे हैं बिना टिकट रेल यात्रा,तो आपको बचाएंगे रेलवे के यह नियम

0
Railway

Railway

Railway Guidelines:  ट्रेन से सफर के दौरान कई बार ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है जब ट्रेन छूट जाती है या कई दफा टिकटर काउंटर पर लंबी कतारों की वजह से आप टिकट नहीं ले पाते और कई बार ट्रेनों में भीड़ इतनी होती है कि टिकट नहीं मिल पाता और बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने के बाद तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब घबराने की जरूरत नहीं है आप ट्रेन के अंदर से ही टिकट खरीद सकते हैं। भारतीय रेलवे के इन खास नियमों को जान लीजिए ताकि आपको रेल सफर के दौरान कोई परेशानी न हो।

हैंड हेल्ड मशीन द्वारा मिलेगा टिकट

अगर आप ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं तो कोई बात नहीं। नए नियमों के तहत रेलवे ने ट्रेन के अंदर टिकट देने की भी सुविधा शुरू की है। जिससे बिना टिकट वाले यात्री टीटीई से संपर्क कर टिकट ले सकते हैं। याद रखे कि ट्रेन पकड़ने के बाद आपको खुद ही टीटीई से संपर्क करना होगा और उन्हे अपनी स्थिति के बारे में बताना होगा।

ऐसे में भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार टीटीई ही अपका टिकट बना देगा, इस सुविधा के अंदर टीटीई को हैंड हेल्ड मशीन दी गयी है, जिसकी मदद से टीटीई ट्रेन के अंदर ही यात्रियों को टिकट देगा। यह हैंड हेल्ड मशीन रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के सर्वर से जुड़ी होती है। मशीन में नाम, जगह डालते ही टिकट निकल आएगी। मशीन की मदद से ट्रेन में खाली बर्थों की जानकारी भी आसानी से प्राप्त कि जा सकेगी।

वेटिंग में सीट होगी कन्फर्म

Also Read: फोटो देख हुआ इश्क, 5 साल किया इंतजार, पाकिस्तान से भारत आई प्रेमिका, जल्द करेंगे शादी

अगर ऐसी स्थिति उत्पन होती है कि किसी यात्री की वेटिंग क्लियर नहीं हुई है तो वह टीटीई के पास जाकर अपनी टिकट दिखाकर खाली सीट की जानकारी लेकर उसे कन्फर्म करा सकता है, अगर सीट खाली हैं या किसी सीट पर कोई पैसेंजर नहीं आया तो। आपको सीट मिल जाएगी।

UTS App से ले प्लेटफार्म टिकट

यदि आप अपने फोन में यूटीएस ऐप (uts app) को भी डाउनलोड कर लेते हैं, जो कि भारतीय रेल का अधिकारिक टिकटिंग ऐप है, इस ऐप के माध्यम से आप प्लेटफार्म टिकट एवं अनारक्षित टिकट बुक कर सकते है।

इन 3 माध्यम से आप टिकट ले सकते हैं टिकट लेना भूल जाए तब ट्रैन में टीटी से टिकट ले, वेटिंग टिकट को भी ट्रैन में चढ़ कर टीटी से कन्फर्म करवाए, एप्प से प्लेटफार्म और अनारक्षित टिकट ले। इन सुविधाओं से आप को राहत जरूर मिलेगी।

 

Also Read: “हिंदी राज्यों को बताया गौमूत्र राज्य”- बीजेपी को कोसते हुए मर्यादा भूले DMK सांसद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *