May 14, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

फोटो देख हुआ इश्क, 5 साल किया इंतजार, पाकिस्तान से भारत आई प्रेमिका, जल्द करेंगे शादी

0
pakistani couple

pakistani couple

Pakistan: सीमा हैदर के बाद पाकिस्तान से एक और युवती वाघा-अटारी बार्डर से भारत में रहने वाले अपने प्रेमी समीर खान से शादी करने के लिए 45 दिन का वीजा लेकर भारत आई हैं। कराची की रहने वाली जावेरिया खानम का अटारी सीमा पर उनके मंगेतर समीर खान और उनके परिवार के सदस्यों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

अगले महीने होगी शादी

समीर और जावेरिया ने बताया कि दोनों अगले महीने नए साल जनवरी 2024 में शादी करेंगे। खानम ने कहा, “मुझे 45 दिनों का वीजा दिया गया है और यहां आकर मैं बहुत खुश हूं। यहां पहुंचते ही, मुझे काफी प्यार मिला।”

एक नजर में हुआ इश्क

समीर खान ने कहा, मई 2018 में जब वह अपनी पढ़ाई कर जर्मनी से घर आया तो अपनी मां के फोन पर जावेरिया की तस्वीर देखी और जावेरिया को दिल दे बैठें और मां से जावेरिया संग शादी करने की इच्छा जताई।

Also Read: सेंथिल कुमार के गोमूत्र वाले बयान पर BJP मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले “कांग्रेस अब चुप क्यों?

सुखद अंत और खुशियों की शुरूआत है

जावेरिया खानम ने बताया कि दो वीजा अर्जियां रद्द होने और कोविड महामारी के कारण शादी करीब पांच साल टलने के बाद उन्हें 45 दिनों का वीजा दिया गया था। खानम ने कहा “दो बार वीजा हासिल करने की कोशिश की थी लेकिन तीसरे प्रयास में सफलता मिली यह एक सुखद अंत है और खुशियों की शुरूआत है और बताया घर पर (पाकिस्तान में) सभी लोग खुश हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि पांच साल बाद मुझे वीजा मिल गया।”
खान ने वाीजा के लिए भारत सरकार के प्रति आभार जताया। उन्होंने बताया कि “जर्मनी में पढ़ाई के दौरान उनके बहुत से दोस्त बने जो अफ्रीका, स्पेन, अमेरिका और कई अन्य देशों से थे और उन सबके भी शादी में शामिल होने की संभावना है।”

 

Also Read: Chhattisgarh:  बीजेपी के लिए नायक बनके सामने आये मजदूर ईश्वर साहू , 7 बार रहे विधायक को दी मात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *