May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

World Cup 2023 में पाकिस्तान की भागीदारी पर लगा ग्रहण, खेल मंत्री के बयान से गरमाया माहौल

0
World Cup 2023

World Cup 2023 : भारत में खेली जाने वाली आगामी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की भागीदारी को लेकर देश के खेल मंत्री एहसान माजरी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनके बयान से वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान के भारत आने पर संकट मंडराने लगा है. माजरी ने कहा है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं आ सकती है तो पाकिस्तानी टीम भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जायेगी.

हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा एशिया कप

World Cup 2023

इस साल के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान का दौरान नहीं करने की बात कगी. जिसके बाद इस साल के एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. जिसके तहत भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी और केवल कुछ ही मैचों का आयोजन पाकिस्तान में होगा. लेकिन पाकिस्तान के खेल मंत्री के मुताबिक़ एशिया कप के सारे मैचों का आयोजन पाकिस्तान में ही होना चाहिए.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एहसान माजरी ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मेरी मिनिस्टरी के अंतर्गत आता है और इसी वजह से मेरी व्यक्तिगत राय ये है कि अगर भारत एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए न्युट्रल वेन्यू की मांग कर रहा है तो फिर हम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए भी यही मांग करेंगे. मेजबान होने के नाते पाकिस्तान के पास अधिकार है कि वह सारे मैचों का आयोजन यही करवाए. क्रिकेट प्रेमी यही चाहते हैं. मैं हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहता हूं.”

बहाना बना रही है बीसीसीआई- एहसान माजरी

World Cup 2023

एहसान माजरी ने आगे कहा, भारत खेल के नादर राजनीति लेकर आता है. मुझे समझ नहीं आता कि भारत सरकार अपनी क्रिकेट टीम को पकिस्तान क्यों नहीं भेजना चाहती. भारतीय टीम सुरक्षा कारणों का केवल बहाना बना रही है. कुछ ही दिन पहले भारत की बेसबॉल टीम इस्लामाबाद आई थी। इसके अलावा ब्रिज टीम ने भी पाकिस्तान का दौरान किया था. उस दौरे में 60 लोग थे और मै उसका चीफ गेस्ट था. वो यहां पर मैच जीते और चले गए. पाकिस्तान की फुटबॉल, हॉकी और चेस टीम भी भारत का दौरा करती है.

यह भी पढ़ें : दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी के ऊपर लगाए कई गंभीर आरोप, कैरेक्टरलेस होने का भी किया दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *