April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Ashes 2023 : हार के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, वार्नर को टीम से ड्रॉप करने की दी सलाह

0
Ashes 2023

Ashes 2023 : इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों ऑस्ट्रेलिया को मिली हार को लेकर टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी क्रम पर सवाल उठाते हुए सीरीज (Ashes 2023) के अगले टेस्ट मैच में बदलाव की सलाह दी है.

क्लार्क में मुताबिक़ मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) तीसरे नंबर पर ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं. ऐसे में उनसे पारी की शुरुआत करानी चाहिए. साथ ही उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को प्लेइंग-11 से ड्रॉप करने की बात कही है.

तीसरे टेस्ट में हारी ऑस्ट्रेलिया

Ashes 2023

हेडिंग्ले में खेले गए एशेज सीरीज (Ashes 2023) के तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मेजबान इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में अपनी उम्मीदों को भी जिन्दा रखा है. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे इंग्लिश टीम ने खेल के चौथे दिन 7 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

इंग्लैंड की जीत में युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने सबसे अहम योगदान दिया और चौथी पारी में 75 रनों की शानदार पारी खेल टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में खराब बलेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा. वही दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर मैच की दोनों पारियों में अपना प्रभाव नहीं डाल पाए. जिसके बाद उनको प्लेइंग-11 से बाहर किये जाने की मांग की जा रही है.

मिचल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी ये सलाह

Ashes 2023

पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज (Ashes 2023) के चौथे टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की सलाह दी है. स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया की दिक्कत ये है कि वो वॉर्नर को लगातार मौका दे रहे हैं और स्टुअर्ट ब्रॉड अपने आंकड़े बेहतर करते जा रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे हिसाब से ओपनिंग के लिए आपके पास और भी कई विकल्प हैं. मिचेल मार्श फॉर्म में हैं. वो भी ये काम कर सकते है. ट्रैविस हेड ये काम कर सकते है. मार्नस लैबुशेन तीसरे नंबर पर ज्यादा रन नहीं बना रहे हैं और इसी वजह से वो ओपन कर सकते हैं. स्मिथ तीसरे और ट्रैविस हेड चौथे नंबर पर खेल सकते हैं.”

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 में पाकिस्तान की भागीदारी पर लगा ग्रहण, खेल मंत्री के बयान से गरमाया माहौल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *