NZ vs SL: 101 बार भिड़े हैं, जानें कौन है किस पर भारी?

NZ vs SL
NZ vs SL: न्यूजीलैंड की कमान केन विलियमसन के हाथों में है जबकि श्रीलंका की कप्तानी कुसल मेंडिस कर रहे हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मैच में गुरुवार (9 नवंबर) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। न्यूजीलैंड की टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि श्रीलंका की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 8 में से 4 मैच जीते हैं और 4 मैच हारे हैं, जबकि श्रीलंका 8 में से केवल 2 मैच जीत पाई है जबकि 6 मैच हारे हैं।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए 101 वनडे मैचों में न्यूजीलैंड ने 51 जबकि श्रीलंका ने 41 मैच जीते हैं, 8 मैचों के परिणाम नहीं निकले और 1 मैच टाई रहा। न्यूट्रल वेन्यू पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए सभी 27 मैचों में न्यूजीलैंड ने 15 जबकि श्रीलंका ने 12 मैच जीते हैं।
ALSO READ: बाबर आजम को पछाड़ नंबर1 बने शुभमन गिल, सिराज ने भी किया ये कमाल
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 9 जून 1979 को खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड 9 विकेट से जीता था। वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आखिरी वनडे 31 मार्च 2023 को खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड 6 विकेट से जीता था।

न्यूजीलैंड vs श्रीलंका के बीच अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 11 मैच खेले गए हैं, जिनमें न्यूजीलैंड ने 5 जबकि श्रीलंका ने 6 मैच जीते हैं।
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच कुल 11 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान श्रीलंका ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि कीवी टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की है। वर्ल्ड कप आंकड़ों के देखने के बाद श्रीलंका के खिलाफ कीवी का जीतना इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि लंका की टीम भी कड़ी टक्कर देती हैा हालांकि इस बार भी उम्मीद है कि श्रीलंका कीवी को कड़ी टक्कर दे सकती है और सेमीफाइनल में क्वालीफाई के बीच रास्ते का कांटा बन सकती है।
ALSO READ: चोटिल मैक्सवेल अकेले पूरी अफगान टीम पर पड़े भारी, रच दिया इतिहास