कार्डी-बी के खिलाफ नहीं दर्ज होगा मुकदमा, माइक फेंककर मारने के मामले में पुलिस ने दी क्लीन चीट

कुछ दिनों पहले ही ये खबर सामने आयी थी. हॉलीवुड सिंगर कार्डी-बी (Cardi B) जब अपनी परफॉरमेंस दे रही थी, तभी उनके साथ वहां मौजूद एक इंसान ने बदतमीजी की और उनके ऊपर सबके सामने ड्रिंक फेक दी। तभी कार्डी-बी को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने अपना माइक फेक के मार दिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद कार्डी-बी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थीं। वहीं,अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
कार्डी-बी के ऊपर दर्ज नहीं होगा FIR
पुलिस ने गुरुवार को कहा कि कार्डी-बी (Cardi B) को शख्स के मुंह पर माइक फेंक कर मारने से पुलिस का सामना नहीं करना पड़ेगा। सिंगर के साथ हुई बदतमीजी के बाद पुलिस (Police) ने मामले में जांच शुरू की थी। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें पीछे हटते हुए देखा जा सकता है।
सबूत कम होने के कारण बंद हुआ मामला
पुलिस का कहना है कि जानकारी मिलते ही उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन गुरुवार को उन्होंने पता चला कि मामले की जांच हटा दी गई है। एक बयान में कहा गया है की इस मामले में कुछ साफ़ नजर नहीं आया तो इसको यही बंद करने का आदेश दे दिया गया। अब पुलिस के और इस मामले में कोई सबुत नहीं मिले तो इसे अब बंद कर दिया गया है।