September 30, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एक ही दिन दो सीक्वल फिल्मे हो रही रिलीज़, सनी देओल की ‘ग़दर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ सिनेमाघरों में होगी दोनों कि टक्कर…

0
Gadar2 VS OMG2

Bollywood Updates : इस अगस्त में एक के बाद एक फ़िल्में रिलीज़ होने जा रही है. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले 11 अगस्त को दो बड़ी सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने के लिए तैयार हैं. फिल्म ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ (Gadar2 VS OMG2) एक साथ सिनेमाघरों में टकराने के लिए तैयार हैं. मेकर्स ने अब ‘गदर 2’ के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी  है. लोगों का कहना हैं कि दोनों फिल्मो का आपस में कोई मुकाबला नहीं हैं लेकिन दोनों ही फिल्मों की ऑडियंस बट चुकी हैं. ग़दर 2 की बुकिंग रविवार से ही शुरू हो चुकी हैं जबकि ओएमजी 2 की बुकिंग बाद में शुरू हुई थी.

दोनों फिल्मों में होगी कड़ी टक्कर

Gadar2 VS OMG2

अगर बात करे फिल्म ओएमजी 2 (OMG2) कि तो फिल्म की कहानी देश कि शिक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े करने वाली है हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), यामी गौतम (Yami Gautam) और अभी कई बड़े कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट ओएमजी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी हैं.

आपको बता दें कि गदर 2 (Gadar2) भारत और पाकिस्तान की जंग की कहानी है जिसमे इस बार, तारा सिंह यानि सनी देओल (Sunny Deol) 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपने देश और अपने परिवार के सम्मान के लिए लड़ते नजर आने वाले हैं. फिल्म में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया हैं.

फिल्म ग़दर 2 के बिके हजारो टिकेट

Gadar2 VS OMG2

रिपोर्ट की मानें तो एडवांस बुकिंग फिल्म को सक्सेस दिलाने का एक अच्छा जरिया है. ‘गदर 2’ ने अब तक पीवीआर के लिए 1700 टिकट, आईनॉक्स के 1200 टिकट और सिनेपॉलिस के लिए 5200 टिकट बेच दिए हैं. इस तरह फिल्म ने अपनी रिलीज के एक हफ्ते पहले ही शानदार बुकिंग कर ली है. कहा जा रहा है कि फिल्म अपनी ओपनिंग पर लगभग 25 करोड़ रुपए तक का क्लेक्शन कर सकती हैं. तो वहीं ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद अब इसके दूसरे पार्ट ‘गदर 2’ के लिए मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं इसलिए उन्होंने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है.

फिल्म ओएमजी 2 ने बेचे इतने टिकेट

Gadar2 VS OMG2

आपको बता दें कि इस साल की 2 बड़ी फिल्मे एक साथ रिलीज़ होने जा रही हैं जिनमे आपस में कड़ी टक्कर होने का (Clash between films) अनुमान लगाया जा रहा हैं. अगर बात करे अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ कि तो अब तक पीवीआर के लिए 1100 टिकट, आईनॉक्स के 550  टिकट और सिनेपॉलिस के लिए 350 टिकट बेचे हैं. अभी इस फिल्म ने गदर 2 से आधा क्लेक्शन ही किया हैं.

अक्षय कि फिल्म काफी विवादों से घिरी हुई थी जिसके बाद कई बदलाव करने के बाद फिल्म को A सर्टिफिकेट मिल गया हैं. ओएमजी 2 और गदर 2 दोनों की ही बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. अब देखना यह होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजा पाती हैं.

 

 

यह भी पढ़े :  OMG 2 का ट्रेलर हुआ जारी, दमदार किरदार में दिखे पंकज त्रिपाठी, शिवगण बनकर करेंगे अक्षय कुमार की मदद

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *