May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?” वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर निकहत जरीन ने भारत के लिए सिल्वर मेडल किया पक्का

0
Nikhat Zareen

भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Boxing Championship) में अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

गुरूवार को सेमीफाइनल में खेले गए मुकाबले में निकहत (Nikhat Zareen) ने रियो ओलंपिक की की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई. ऐसे में अब उनसे गोल्ड की उम्मीद है.

तीसरा गोल्ड मेडल जीतने पर रहेगी नजर

Nikhat Zareen

निकहत (Nikhat Zareen) के फाइनल में पहुँचते ही भारत की झोली में अब सिल्वर मेडल पक्का हो गया है और वो जिस तरह की फॉर्म में चल रही है उसे देखते हुए सभी देशवासियों को यही उम्मीद हैं कि वह गोल्ड जीतकर ही वापस लौटेंगी. निकहत अब रविवार को फाइनल में दो बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम से भिड़ेंगी.

यदि फाइनल मुकाबले में निकहत जीत हासिल करती हैं तो वह अपने करियर का तीसरा गोल्ड मेडल जीत जीतेंगी. निकहत जरीन (Nikhat Zareen) अब तक दो स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. दिग्गज बॉक्सर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.

भारत की झोली में चार पदक हुए पक्के

Nikhat Zareen

निकहत के अलावा नीतू घणघस ने भी 48 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल मैच में अलुआ बालिबेकुवा को 5-2 के अंतर से मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. इसके अलावा लवलीना और स्वीटी ने भी अपने सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

जिसके बाद अब भारत की झोली में कम से कम 4 पदक पक्के हो चुके हैं. लवलीना ने 75 किलोग्राम भार वर्ग और स्वीटी बूरा ने 81 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में जगह को पक्का किया है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में ही होगा एशिया कप का आयोजन और भारतीय टीम भी लेंगी हिस्सा, जानिए कैसे हो पायेगा यह संभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *