April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर केजरीवाल ने पीएम मोदी के लिए कही हैरान करने वाली बात, जानें अखिलेश और ममता बनर्जी ने क्या कहा?

0
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Disqualified: मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे. उनकी संसद सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के अन्य नेता विरोध कर रहे हैं.

इस बीच आइए जानते हैं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता समाप्त होने पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत अन्य नेताओं ने क्या प्रतिक्रियाएं दी है.

केजरीवाल ने बोला पीएम पर हमला

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हैरान करने वाला बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा में कहा कि- इन लोगों ने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी. डरते है तुम लोग तो बहोत डरते हो. आगे उन्होंने भरे सदन में कहा कि- यदि भारत के इतिहात में सबसे कम पढ़ा लिखा कोई 12 वीं पास प्रधानमंत्री हुआ है तो वह पीएम नरेंद्र मोदी है.

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि- उनके सरकार से चलती नहीं है. अहंकार उनका सातवें आसमान के उपर है. सबेरे से शाम तक किसको जेल भेजों, किसी की सदस्यता रद्द करो. किसी को जेल भेजो बस यही चलता रहता है.

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि- मैं बीजेपी के सारे लोगों को अपील करना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व के अंदर आज पूरे देश को तबाह करने की कोशिश की जा रही है. जो लोग देश को तबाह करना चाहते हैं वो बीजेपी में रहे और जो लोग देश को बचाना चाहते हैं वो लोग बीजेपी छोड़ दे. बता दें कि राहुल गांधी को कल मोदी सरनेम मामले में सजा होने पर भी केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

ममता बनर्जी ने कही ये बात

टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता रद्द होने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि-

 ”पीएम मोदी के न्यू इंडिया में बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता हैं. जबकि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले बीजेपी नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है, विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य ठहराया जाता है. आज, हमने अपने संवैधानिक लोकतंत्र के लिए एक नया निम्न स्तर देखा है.”

ये भी पढ़ें- मोदी सरनेम मामले में बुरे फंसे राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द, 2024 का लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे कांग्रेस नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *