April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पाकिस्तान में ही होगा एशिया कप का आयोजन और भारतीय टीम भी लेंगी हिस्सा, जानिए कैसे हो पायेगा यह संभव

0
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023 : इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप को लेकर अभी भी पूरी तरह से स्थिति साफ़ नहीं हो पायी हैं. टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पाकिस्तान का दौरा करने को राजी नहीं हुई.

जिसके बाद खबर यह सामने आई कि टूर्नामेंट (Asia Cup 2023) को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर पर आयोजित करवाया जाएगा. जिसको लेकर दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग भी हुई थी. हालांकि अब इसको लेकर जो अपडेट सामने आ रही है वो काफी हैरान कर देने वाली है.

पाकिस्तान के पास ही रहेगी एशिया कप की मेजबानी

Asia Cup 2023

जानकारी के मुताबिक़ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तान के पास ही रह सकती है. इस स्थिति में भारतीय टीम के मुकाबले किसी तटस्थ मैदान पर खेले जा सकते हैं. संभावना है कि यह मैदान दुबई का हो. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काफी चर्चा के बाद बीसीसीआई (BCCI) और पीसीबी (PCB) नए प्लान के साथ इस टूर्नामेंट का आयोजन कराने पर तैयार हो गए हैं.

इस प्लान के अनुसार पाकिस्तान को एशिया कप (Asia Cup 2023) की मेजबानी दी जाएगी, लेकिन भारत के मुकाबले पाकिस्तान की बजाय किसी तटस्थ देश में होंगे. इन जगहों में दुबई के अलावा ओमान, श्रीलंका और इंग्लैंड को एशिया कप में भारत के पांच मुकाबलों की मेजबानी मिल सकती है. इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले कम से कम दो मुकाबले भी शामिल हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकते हैं तीन मुकाबले

Asia Cup 2023

इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप में छह टीमें हिस्सा लेगी. जिन्हें 2 अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. भारत और पाकिस्तान सेम ग्रुप में ही है. इन दोनों के अलावा एक क्वालीफायर टीम इस ग्रुप में शामिल होंगी. वहीं, दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं.

13 दिनों तक चलने वाले इस एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. 2022 एशिया कप के प्रारूप के अनुसार, प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सुपर 4 में पहुंचेंगी और यहां जीतने वाली दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. ऐसे में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच तीन मुकाबले हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें :  IND vs AUS : “शृंखला की हार को नहीं भूलना चाहिए” वर्ल्ड से पहले पूर्व दिग्गज ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *