May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Bageshwar Dham: धीरेन्द्र शास्त्री से शादी को तैयार ये मेडिकल की छात्रा, जाने कौन हैं शिवरंजनी

0

बागेश्वर धाम सरकार उर्फ़ धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अपने बयानों और कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब एक बार फिर शास्त्री जी की चर्चा हो रही है लेकिन इस बार की चर्चा उनकी शादी को लेकर है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें खुद को MBBS की छात्रा कहने वाली शिवरंजनी (Shivranjani) नाम की लड़की गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) तक की पदयात्रा कर रही है. जो 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) से मुलाकात भी करना चाहती है.

अपनी कामना को लेकर बागेश्वर धाम की कर रही है यात्राDhirendra Shastri

मीडिया से बातचीत के दौरान शिवरंजनी (Shivranjani) ने बताया कि वह अपनी कामना को लेकर बागेश्वर धाम कि यात्रा कर रही है और अपनी ईच्छा बागेश्वर धाम सरकार से ही बताएगी. शादी पर सवाल किए जाने पर लड़की ने बताया कि बागेश्वर सरकार (Dhirendra Shastri) सब जानते हैं, जो होगा समय आने पर बताया जाएगा, अभी बस उनसे मिलने की चाह है.

कौन है शिवरंजनी तिवारी?

सोशल मीडिया पर शिवरंजनी तिवारी (Shivranjani) तेजी से वायरल हो रहीं हैं और बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के भक्त शिवरंजनी कि शादी की कामना को गंगोत्री धाम से जोड़ रहे हैं. शिवरंजनी एक यूट्यूबर और भजन गायिका हैं और वह अपने आप को सेलिब्रिटी भी बता रही हैं.

अभी हाल ही में यात्रा के दौरान वह प्रयागराज एवं चित्रकूट में संतों के साथ देखी गई थी, जल्द ही वह बागेश्वर धाम पहुंचने वाली है. शिवरंजनी ने खैरागढ़ से आठ साल तक संगीत की शिक्षा हासिल की है. शिवरंजनी चार साल की उम्र से भजन गा रही हैं. उनकी मंत्रमुग्ध करने वाली आवाज सुनकर भक्त भावविभोर हो उठते हैं.

जया किशोरी के साथ भी शादी करने को लेकर चल रही थी चर्चा

धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के चाहने वाले और शुभचिंतक अब बेसब्री से इन्तजार कर रहे है कि जब 16 जून को बागेश्वर सरकार से शिवरंजनी मिलेंगी तब क्या निर्णय होता है और लोगों की अवधारणा के अनुसार शादी की बात सच होती है या अफवाह? जैसा कि पहले प्रसिद्द कथावाचक जया किशोरी जी (Jaya Kishori) से शादी कि बात चल रही थी.

 

यह भी पढ़ें : ट्रेन दुर्घटना में मरे 101 लोगों की अभी तक नहीं हो पायी है पहचान, एक शव के ऊपर कई परिवार कर रहे दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *