May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एबी डीविलियर्स ने WTC Final मुकाबले को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम करेगी टाइटल पर कब्जा

0
AB de Villiers

WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने एक ताजा बातचीत के दौरान बताया है कि, इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है और कौन सी टीम टाइटल को अपने नाम कर सकती है.

डीविलियर्स (AB de Villiers) की माने तो, भारत (Indian Cricket Team) ने अपने पिछले दौरे पर ओवल में इंग्लैंड की मजबूत टीम को हराया था. जिससे टीम इंडिया का आत्मविश्वास काफी ऊँचा रहेगा.

पहली बार फाइनल में पहुंची है ऑस्ट्रेलिया

WTC Final

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला (WTC Final) खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियन टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है. ऐसे में वो टाइटल को अपने नाम करने के लिए पूरा दम ख़म लगाएगी.

वही भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल मुकाबला खेलेगी. पिछली बार उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में भारतीय टीम इसबार ट्राफी को अपने नाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.

टीम इंडिया का पलड़ा रह सकता है भारी- डीविलियर्स

AB de Villiers

एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी बताया है. जिओ सिनेमा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ‘कौन सी टीम फेवरिट है, यह कहना काफी मुश्किल है. दोनों ही टीमों ने हाल ही में ज्यादा टेस्ट नहीं खेला है. हालांकि मेरा मानना है कि जिस तरह से भारतीय टीम ने ओवल में अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड की मजबूत टीम को हराया था, उसे देखते हुए उनके पास काफी कॉन्फिडेंस होगा.

उन्होंने (AB de Villiers) आगे कहा, ‘मेरे हिसाब से खेल के पांचवें दिन भारतीय टीम बेहतर बनकर सामने आएगी. बैटिंग के लिए ये विकेट अच्छी है लेकिन आखिर के एक-दो दि में भारतीय टीम के स्पिनर इस मैच में डॉमिनेट कर सकते हैं.’

यह भी पढ़ें : WTC Final : ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी गेंदबाजी टीम का एलान, दिग्गज गेंदबाज को मिली जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *