April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मोहम्मद कैफ ने एयरपोर्ट पर की एमएस धोनी से मुलाक़ात, तस्वीर शेयर कर लिखा दिल छू लेने वाली बात

0
MS Dhoni

हाल ही में समाप्त हुए IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में रिकॉर्ड पांचवी बार ट्राफी जीती. जिसके 2 दिन के ही बाद धोनी ने मुंबई ने अपने घुटने की सर्जरी करवाई. इसके बाद जब धोनी (MS Dhoni) घर वापस जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां उनकी मुलाक़ात पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और उनके परिवार के साथ हुई. इस मुलाक़ात की कुछ तस्वीरे कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है.

एयरपोर्ट पर मिले धोनी और कैफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohammad Kaif (@mohammadkaif87)

एयरपोर्ट पर मोहम्मद कैफ अपने परिवार सहित धोनी (MS Dhoni) के परिवार से मिले. जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनका परिवार एयरपोर्ट पर धोनी, उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा से मिले. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए कैफ ने लिखा,

आज हवाई अड्डे पर महान व्यक्ति और उनके परिवार से हमारी मुलाक़ात हुई. वह ऑपरेशन के बाद घर लौट रहे थे. बेटा कबीर बहुत खुश था क्योंकि धोनी ने उसे बताया कि वह भी उसकी तरह अपने बचपन में फुटबॉल खेला करते थे. जल्दी ठीक हो जाओ मिलते हैं अगले सीजन में चैंपियन.

घुटने की तकलीफ के साथ खेला पूरा सीजन

MS Dhoni

आपकों बता दें कि, आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच के बाद ही धोनी (MS Dhoni) के बाएं घुटने में समस्या सामने आई थी. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बिना कोई मैच मिस किये पूरा सीजन खेला और टीम को विजेता बनाने में अहम योगदान निभाया. फाइनल के बाद लोगों को लगाता था कि, धोनी अपने संन्यास का एलान कर देंगे. लेकिन उन्होंने इसके उलट यह घोषणा की थी कि वह अगले संस्करण में भी खेल कर फैंस द्वारा मिले प्यार के लिए उन्हें एक तोहफा देना चाहते हैं.

धोनी (MS Dhoni) ने आगे कहा था कि, अगले सीजन में हिस्सा लेने के लिए मुझे 9 महीनों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. धोनी के इस स्टेटमेंट के बाद से फैंस काफी खुश हैं. वही अब उन्होंने सर्जरी भी करवा ली है. जिसके बाद अब उनके अगले सीजन में खेलने के चांसेस और ज्यादा बढ़ गए हैं.

यह भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने WTC Final मुकाबले को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम करेगी टाइटल पर कब्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *