May 15, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इस साल की Opening day पर सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बनी Dunki, क्या सालार को दे पायेगी टक्कर?

0
dunki-vs-salaar

dunki-vs-salaar

Danki vs Salaar: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी गुरुवार यानी (21 दिसंबर) को रिलीज हो चुकी है। लोगों ने बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान से पठान और जवान के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ धमाल के बाद लगातार हिट्स की उम्मीदे लगा ली थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और डंकी पर्दे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।

बॉलीवुड में बड़ा एक्शन फिल्मों का क्रेज

लोगों को अब शायद एक्शन फिल्में ही पसंद आती हैं पठान और जवान में शाहरुख का दमदार एक्शन देखने को मिला लेकिन डंकी एक इमोशनल ड्रामा फिल्म निकली।

साउथ का क्रेज बॉलीवुड से ज्यादा

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का दौर चलन में है या ये कहें यह साउथ की देन है आजकल साउथ फिल्मों का क्रेज बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा है और साउथ एक्शन फिल्में लगातार हिट देने से पीछे नहीं हट रही है।

पुष्पा, केजीएफ, कांतारा को ही ले लें इनकी वर्ल्ड धमाकेदार हिट ने बॉलीवुड को खुद से प्रेरणा लेने को मजबूर कर दिया और यही वजह कि बॉलीवुड भी अब एक्शन बेस्ड मूवी की तरफ रुख कर रहा है। लोगों को भी यही पसंद भी आ रही हैं।

साल की सबसे छोटी ओपनिंग  

Also Read: रिलीज़ हुआ ‘हनुमान’ का ट्रेलर, अंधकार से धर्म की रक्षा करेगा ये सुपरहीरो

‘डंकी’ ने पहले दिन 30 से 32 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है। इमोशनल ड्रामा के साथ ‘लाइट’ मोमेंट्स वाली फिल्म होना और हफ्ते के बीच में रिलीज की वजह से ये आंकड़ा उतना बड़ा नहीं है जितना शायद शाहरुख खान की फिल्म के लिए होना चाहिए था।

शाहरुख के करियर की पांच वीं कमजोर ओपनिंग

इसी साल शाहरुख की ‘जवान’ ने 75 करोड़ और ‘पठान’ ने 57 करोड़ नेट कलेक्शन के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी। ऐसे में ‘डंकी’ की ओपनिंग थोड़ी छोटी जरूर नजर आ रही है।

मगर ‘डंकी’ का पहला दिन शाहरुख के 30 साल लंबे करियर के टॉप 5 ओपनिंग दिनों में से एक है। इसलिए ये कहना गलत होगा कि ये कमजोर कमाई है।

हिट बनने से नहीं चूकेगी ‘डंकी’

फिल्म का रिपोर्टेड बजट 120 करोड़ रुपये बताया गया है। पहले ही दिन 30 करोड़ की रेंज में कमाई करने के बाद, शुक्रवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी नजर आएगी। लेकिन दूसरे दिन के लिए भी फिल्म की एडवांस बुकिंग ग्रॉस 9 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

इसको देख लगता है डंकी 120 करोड़ रुपये का बजट पार कर लेगी फिल्म में लगी लागत की कमाई तो कमा ही लेगी।

डंकी पर भारी ना पड़ जाए सालार

अनुमान कहता है कि शुक्रवार तक फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये तक नेट कलेक्शन आ सकता है। शनिवार-रविवार को फिल्म की कमाई में जंप आएगा और पहले वीकेंड के बाद ‘डंकी’ का नेट इंडिया कलेक्शन बड़े आराम से 110 करोड़ रुपये के करीब नजर आएगा।

इसलिए फिल्म का हिट होना तो मुश्किल नहीं ही है पर कुछ कह भी नहीं सकते क्योंकि शुक्रवार को सालार ने भी बाक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। ऐसे में सालार डंकी को काटें की टक्कर दे सकती है।

मुश्किल में ना पड़ जाए शाहरुख की डंकी

सालार में प्राभास का जादू चला तो मुश्किल है शाहरुख की डंकी का थिएटर में चलना। प्राभास की फ्रेंड फॉलोइंग कम नहीं है लोग प्राभास को काफी पसंद करते हैं।

देखते हैं कौन किस पर भारी पड़ता है। शाहरुख साल के हिट देने वाले किंग साबित होतें हैं या प्राभास आदिपुरुष कि फ्लॉप के बाद सालार से दोबारा फैंस के दिलों पर राज करेंगे।

Salaar-Vs-Dunki-Clash-At-Theaters

Also Read: ब्लॉकबस्टर या डिजास्टर कैसी है किंग खान की फिल्म Dunki, क्या कहते हैं दर्शक?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *