May 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ब्लॉकबस्टर या डिजास्टर कैसी है किंग खान की फिल्म Dunki, क्या कहते हैं दर्शक?

0
Dunki

Dunki

Dunki: पहले शाहरुख खान की फिल्म जवान ने लोगों के दिल जीते और अब शाहरुख की डंकी ने कुछ लोगों के दिलों पर राज किया तो वहीं कुछ लोग इसे महाबेकार यानी डिजास्टर कह रहे हैं। दरअसल शाहरुख की डंकी से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन सुपरस्टार शाहरुख अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर नहीं पाए और सोशल मीडिया पर डंकी को लेकर #disaster ट्रेंड़ करने लगा।

तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और विक्रम कोचर स्टारर डंकी 21 दिसंबर यानी आज रिलीज हो गई है, जिसका दर्शकों के बीच फर्स्ट डे, फर्स्ट शो को देखने का खूब एक्साइटमेंट देखने को मिला।

लेकिन फर्स्ट शो देखकर आने के बाद बहुत से लोगों के चेहरों पर उदासी देखने को मिली, तो वहीं बहुत से लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया। फिल्म को शिद्दत से देखने पहुंचे लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू दे दिया है और उन्होंने बताया है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर है या डिजास्टर।

एक यूजर ने X पर पोस्ट कर लिखा, “हिरानी के करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर, बेहद निराशा हुई।”

दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरे दोस्त ने फ्री में टिकट दी लेकिन फिर भी फिल्म देखकर निराशा हुई।”

एक्स पर रिव्यू देते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, “नासमझ कंटेंट के साथ एक बेकार चीज। हां #dunki हमें इम्प्रेस करने में विफल रही। एंटरटेनमेंट कंटेंट के बिना पुराने स्कूल का घटिया नाटक। राजकुमार हिरानी असफल, बेहद निराश।”

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “यह फिल्म उन भारतीय आंटी और अंकल के लिए है, जो विदेश में बसे हैं और अपने घर भारत वापस आना चाहते हैं। युवा इससे रिलेट नहीं करता। इस उम्र में शाहरुख को रोमांस करते देखना डरावना लगता है। उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए। कॉमेडी पुरानी हो गई है।”

https://twitter.com/Aditya_Buzz/status/1737654792481333538?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1737654792481333538%7Ctwgr%5Ec22da0715957eec33e037871584d157e888d55d3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fbollywood%2Fdunki-social-media-review-blockbuster-or-disaster-know-how-is-shah-rukh-khan-dunki-4713922

 

डिजास्टर कहने के अलावा कुछ लोगों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर भी बताया है। वहीं तारीफ करते हुए फिल्म को 5 स्टार भी दिए हैं।

सेकंड हाफ ने किया उदास

अगर हिरानी की पिछली फिल्मों के हिसाब से लाइट मोमेंट्स की भरमार देखने जा रहे हैं, तो ये आपको नहीं मिलेगा। सेकंड हाफ की कहानी टाइम लैप्स के साथ शुरू होती है और सारे किरदारों के बालों में सफेदी आ गई है और यहां से फिल्म बन जाती है पूरी तरह इमोशनल। ये कहना गलत नहीं होगा कि डंकी राजकुमार हिरानी की सबसे उदास करने वाली फिल्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *