May 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Independence Day 2023 : दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की जश्न की तैयारियां शुरू, कुछ ख़ास लोगो को आमंत्रण, क्या होगा ख़ास ?

0
Independence Day 2023

Independence Day 2023 : भारत के राष्ट्रीय पर्व में से एक स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के लिए तैयारियां जोरो से चल रही है. 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर में से करीब 1700 खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.

इसमें केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़े हुए लाभार्थियों को भी शामिल किया गया हैं. एक सरकारी सुचना के तहत पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित 1,700 विशेष लोगो में जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, अमृत सरोवर योजना और सेंट्रल विस्टा परियोजना जैसे कई प्रमुख कार्यक्रमों से जुड़े लोग शामिल होने वाले हैं.

1800 लोगों को विशेष आमंत्रण

Independence Day 2023

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि जिन विशेष लोगो को आमंत्रित किया गया, उनमे गावों के सरपंच, टीचर, नर्स, किसानों से लेकर मछुआरे और केंद्र के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले मजदूर भी शामिल हैं. इसके अलावा, खादी उद्योग के वर्कर, राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित टीचर्स, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के कर्मचारी और अलग-अलग राज्यों में अमृत सरोवर एवं हर घर जल योजना प्रोजेक्ट में शामिल लोग भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किए गए हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के 50 से ज्यादा लाभार्थी भी लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले है. साथ ही उनके परिवार के लोगो को भी आमंत्रित किया गया है.  स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के खास मौके पर कोरोना महामारी के दौरान अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली हरियाणा (Haryana) से तीन नर्सो को भी आमंत्रित किया गया है.

15 अगस्त को लाल किले पर क्या होगा ख़ास ?

Independence Day 2023

स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर लाल किले की चहारदीवारी के सामने G-20 के लोगो को फूलों से सजाया जा रहा है. हर राज्य के 75 जोड़े (75 couple) पारंपरिक वेशभूषा पहनकर लाल किले पर मौजूद रहेंगे और इसी के साथ विशेष अथिति के तौर पर 622 गावों के सरपंच मौजूद भी रहेंगे. साथ में ही श्रम योगी भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. जिन्होंने सेंट्रल विस्टा बिल्डिंग बनाने में अपना योगदान दिया है. इनके अलावा प्राइमरी स्कूल टीचर, नर्स, मछुवारे, बॉर्डर रोड के श्रम योगी, घर जल योजना के श्रम योगी भी विशेष अथिति के तौर मौजूद रहेंगे.

लाल किला पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Independence Day 2023

स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर लाल किले पर सुरक्षा के कड़े इनिन्त्जाम किए जा रहे है. आपको बता दें कि लाल किले (Red Fort) के रूट पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 10 हज़ार सैनिकों को तैनात करने वाले है. 1 हजार सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे सभी आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. इसी के साथ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा, FRS कैमरा भी लगाए जा रहे हैं. एक हजार से ज्यादा रूफ टॉप पर हथियारों से लैस जवान भी तैनात किए जा रहे है. लाल किले के पास एंटी ड्रोन, एंटी एयरक्राफ्ट और एंटी स्निकिंग सिस्टम लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़े : Har Ghar Tiranga : पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट की बदली डीपी, देशवासियों से भी की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *