May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Pawan Singh को डराने लगा TMC का डर, Shatrughan Sinha के सामने आने से पहले चुनाव लड़ने से क्यों किया इनकार!

0
Pawan Singh

Pawan Singh

Pawan Singh: आसनसोल सीट से एक खबर सामने आ रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक्टर और सिंगर पवन सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे । सोमवार 4 मार्च यानी आज पवन सिंह ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वह आसनसोल सीट से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। दरअसल शानिवार 2 मार्च को ही बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जिस लिस्ट में पवन सिंह का नाम भी शामिल था। वहीं गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा ने तो भाजपा की पहली लिस्ट आने से पहले ही पार्टी से किनारा कर लिया। अब ऐसे में पवन सिंह का चुनाव लड़ने से इनकार कर देना भारतीय जनता पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में एक बुरी खबर साबित हो सकती है।

आगे जो भी होगा अच्छा होगा

बता दें कि आज पवन सिंह ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद बीजेपी नेता पवन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ”मुलाकात हो गई है। मैंने अपनी बातें रख दी हैं। आगे जो भी होगा मैं आप सभी से जरूर साझा करूंगा।” उन्होंने आगे कहा कि ”आगे जो भी होगा अच्छा होगा। अब समय बताएगा। जो भी होगा, हम आप लोगों से साझा जरूर करेंगे। अभी थोड़ा इंतजार कीजिए।”

Also Read: एक साथ दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ा BJP का साथ, गौतम गंभीर के बाद इस नेता ने राजनीति को कहा अलविदा…..

अभी कुछ नहीं कहेंगे

इस मुलाकात के बाद बीजेपी नेता पवन सिंह से मीडिया ने कई सवाल किए। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आप चुनाव लड़ेंगे? तो, इस पर पवन सिंह ने कहा कि ”समय बताएगा अभी कुछ भी कह नहीं सकते।”

चुनाव लड़ने से किया इनकार

गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा ने आसनसोल सीट से भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह को उम्मीदवार घोषित किया था। इसके एक दिन बाद ही यानी रविवार को ही पवन सिंह ने भाजपा के इस प्रस्ताव को निजी कारणों का हवाला देते हुए इस सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।

तृणमूल कांग्रेस ने पवन सिंह को घेरा

बता दें कि पवन सिंह के नाम का ऐलान होते ही बंगाल की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने पवन सिंह पर तंज कसना शुरु कर दिया। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि पवन सिंह ने अपने गानों के माध्यम से बंगाल की महिलाओं का अपमान किया है।

दरअसल पवन सिंह के एक गाने में बंगाल की महिलाओं के लिए विवादित बोल हैं। इस पर विवाद भी हो चुका है। लेकिन जब से पवन सिंह को भाजपा ने आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया तब से बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पवन सिंह पर निशाना साधने का एक मौका भी नहीं छोड़ रही है।

महिलाओं के प्रति असम्मान

इसी बीच तृणमूल प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने एक्स पर लिखा था कि ”भोजपुरी में रिलीज पवन सिंह के विभिन्न गानों व वीडियो में बंगाल की महिलाओं के प्रति असम्मान जताया गया है। वहीं तृणमूल के एक अन्य नेता ऋजु दत्त ने तंज कसते हुए लिखा था-‘अभिनेत्री अक्षरा सिंह आसनसोल के लोगों से कुछ कहने आएंगी। प्रतीक्षा कीजिए।”

आसनसोल बिहार नहीं है

तृणमूल की राज्यसभा सदस्या सागरिका घोष ने भी कहा था कि ”आसनसोल के भाजपा प्रत्याशी के एक गाने के वीडियो में बंगाल की महिलाओं को अपमानित किया गया है। हम क्या इस तरह का जनप्रतिनिधि चाहेंगे? तृणमूल के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता तथागत राय ने भी पवन सिंह की उम्मीदवारी पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि आसनसोल बिहार नहीं है।”

तृणमूल को हार का डर

दूसरी तरफ बंगाल भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा था कि ”तृणमूल आसनसोल की लड़ाई पहले ही हार गई है। उसे समझ आ गया है कि इस बार ‘बिहारी बाबू’ से चुनावी वैतरणी पार नहीं होने वाली इसलिए वह इस तरह का दुष्प्रचार कर रही हैं।”

शत्रुघ्न सिंहा से डर गए क्या?

बता दें कि आसनसोल से ही शत्रुघ्न सिंहा भी चुनाव लड़ेंगे, यह बात तो तय है अगर पवन भी यहां से चुनाव लड़ते तो दोनों एक्टर एक-दूसरे को टकेकर देते हुए दिखाई देते लेकिन पवन सिंह ने तो चुनाव से पहले ही किनारा कर लिया है। वहीं लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि बीजेपी के नेता पवन सिंह शत्रुघ्न सिंहा लड़ गए इसीलिए चुनाव से किनारा कर लिया है।

Also Read: Aurangabad संबोधन में Nitish ने दिया बयान, यकीन नहीं कर पा रही जनता, PM Modi ने जनता से किया ये अनुरोध!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *