May 15, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Ashes 2023 : तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग-11, जेम्स अंदर का कटा पत्ता, तीन दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी

0
Ashes 2023

Ashes 2023 : एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला कल से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाना है. सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी इंग्लैंड को हर हाल में यह मैच जीतना है. ऐसे में इस करो या मरो के मुकाबले (Ashes 2023) के लिए  इंग्लैंड (England) ने अपनी अंतिम ग्यारह की घोषणा कर दी है, जिसमे कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं. लॉर्ड्स में उतरी इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में तीन बड़े बदलाव किये गए हैं.

इन तीन खिलाड़ियों का कटा पत्ता

Ashes 2023

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ओली पोप कंधे की चोट के कारण एशेज (Ashes 2023) के बाकी मुकाबले से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद उनकी जगह ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) की टीम में वापसी हुई है. ऊँगली में लगी चोट के कारण मोइन लॉर्ड्स में खेले गए दुसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे. वही अब उनकी वापसी हो रही है. वही दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और युवा तेज गेंदबाज जोश टंग (Josh Tounge) को इस मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Ashes 2023

Ashes 2023 : जेम्स एंडरसन और जोश टंग की जगह मार्क वुड (Mark Wood) और क्रिस वोक्स (Chris Wokes) को प्लेइंग-11 में शामिल किया है. क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला एक साल पहले खेला था लेकिन अब वह अपनी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दूसरी तरफ मार्क वुड भी पिछले साल दिसंबर माह में टेस्ट फॉर्मेट खेलते हुए नजर आये थे लेकिन अब वह भी कई महीनों बाद अपनी वापसी को लेकर उत्सुक हैं.

एंडरसन की बात करें तो, शुरूआती 2 मैचों में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. इस दौरान वो केवल 3 विकेट ही हासिल कर पाए. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर रखने का फैसला लिया गया. वही जोश टंग को पिछले मुकाबले में मोइन अली की जगह अपना टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन उनकी वापसी के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11

Ashes 2023

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑली रॉबिन्सन.

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी से हुई बेन स्टोक्स की तुलना, ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने बांधे तारीफों के पुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *