May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एमएस धोनी से हुई बेन स्टोक्स की तुलना, ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने बांधे तारीफों के पुल

0
Ben Stokes

इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मौजूदा दौर में सबसे अच्छे फिनिशर बनकर उभरे हैं. हाल के दिनों में उन्होंने अपनी टीम के लिए कई मैच जीताऊ पारियां खेली है. जिसमे वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल (World Cup 2019 Final) और हेडिंग्ले में खेला गया एशेज सीरीज का टेस्ट मैच प्रमुख मुकाबलों में शामिल है.

ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने स्टोक्स (Ben Stokes) के मैच विनिंग की क्षमता की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ की है. पोंटिंग के मुताबिक़ दवाब में जिस तरह स्टोक्स का खेल नखर कर सामने आता है, वह उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाता है.

लॉर्ड्स में खेली बेहतरीन पारी

Ben Stokes

हाल ही में लॉर्ड्स में खेले गए Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट मुकाबले की चौथी पारी में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. टार्गेट का पीछा करते हुए स्टोक्स ने 155 रनों की जबरदस्त पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 9 छक्के जड़े. आलम यह था कि जब स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस को अपने कई खिलाड़ियों को बाउंड्री लाइन पर खड़ा करना पडा. स्टोक्स अपनी टीम को जीत दिला पाने में तो कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन उनके इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है.

एमएस धोनी के साथ हुई तुलना

Ben Stokes

आईसीसी रिव्यू में बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की काफी तारीफ की और उनके मैच विनिंग क्षमता की तुलना दुनिया के सबसे बड़े फिनिशर में शुमार एमएस धोनी के साथ की. पोंटिंग ने कहा, मैदान पर बल्लेबाजी करने के दौरान हर कोई दवाब में होता है, फिर चाहे वो कोई भी क्यों ना हो. हालांकि बेन स्टोक्स जब मिडिल ऑर्डर या फिर लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं तो फिर टीम को विनिंग पोजिशन में ले आते हैं।

पोंटिंग ने आगे कहा,  ज्यादातर खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाते हैं. उनको देखकर एम एस धोनी की याद आती है जो कई टी20 मुकाबलों में आखिर तक डटे रहते थे और गेम को फिनिश करते थे. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टेस्ट मैचों में ऐसा कर रहे हैं. क्रिकेट इतिहास में बहुत कम बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने ये रोल अच्छी तरह से निभाया हो और मैच जिताया हो और वो भी खासकर कप्तान रहते हुए.”

यह भी पढ़ें : कार हादसे का शिकार हुआ एक और भारतीय खिलाड़ी, हादसे में बाल-बाल बची जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *