May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कार हादसे का शिकार हुआ एक और भारतीय खिलाड़ी, हादसे में बाल-बाल बची जान

0
Praveen Kumar

Praveen Kumar Accident : भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कार एक्सीडेंट को अभी कुछ ही दिन बीते हैं. इसी बीच एक और भारतीय क्रिकेटर के कार के दुर्घटना की खबर सामने आई है. दरअसल पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) के कार को मेरठ में एक कंटेनर ने टक्कर मार दी. हादसे के समय कार में उनके साथ उनका बेटा भी सवार था. हालांकि अच्छी खबर यह है कि इस दुर्घटना में प्रवीण और उनके बेटे में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.

मेरठ में कमिश्नर आवास के पास हुई दुर्घटना

Praveen Kumar

प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) अपनी लैंड रोवर डिफेंडर से जा रहे थे, तभी मेरठ में कमिश्नर आवास के पास एक कैंटर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. मंगलवार को वह रात के करीब 10 बजे पांडव नगर से वापस लौट रहे थे. उसी दौरान यह दुर्घटना हुई. हालांकि गनीमत यह रहा कि इस हादसे में वह और उनका बेटा बाल बाल बच गए. टक्कर लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गयी और उन्होंने ही कैंटर के ड्राइवर को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि कैंटर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन भेज दिया गया है. प्रवीण और उनका बेट पूरी तरह सुरक्षित हैं. आपकों बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रवीण कुमार का एक्सीडेंट हुआ है. इससे पहले साल 2007 में भी जब वो मेरठ लौटे थे तो उनके सम्मान में उन्हें खुली जीप में घुमाया जा रहा था और इस दौरान वो गिर पड़े थे.

प्रवीण कुमार का क्रिकेट करियर

Praveen Kumar

साल 2007 से 2011 के दौरान प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे. इस दौरान उन्होंने कुल 68 एकदिवसीय मुकाबले में हिस्सा लिया और 77 विकेट चटकाए. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियल में 7 टेस्ट और 10 टी20 मुकाबले भी खेले. प्रवीण गेंद के अलावा बल्ले के साथ भी टीम के लिए कई मौकों पर उपयोगी साबित हुए.

यह भी पढ़ें : जब पुलिसवाले ने रविंद्र जड़ेजा की पत्नी रीवा को जड़ दिया था थप्पड़, आईपीएल को बीच मे छोड़ वापस लौट आए थे जड्डु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *