May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बिहार सरकार के मंत्री को मारने के लिए 11 करोड़ के इनाम की घोषणा, जाति से जुड़ा है मामला

0
Surendra Yadav

Bihar: बिहार की राजनीति में सियासी भूचाल आने की संभावना जताई जा रही है. इसी बीच प्रदेश की राजनीति से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव (Surendra Yadav) और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. इस सन्दर्भ में उन्होंने पुलिस को पत्र लिखा है. सुरेंद्र यादव (Surendra Yadav) ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्हें मारने के लिए 11 करोड़ रूपये का इनाम घोषित किया गया है और इसमें जाति का मुद्दा शामिल है.

दर्ज हुआ मामला

Surendra Yadav

पत्रकारों के साथ बातचीत में सुरेन्द्र यादव (Surendra Yadav) ने कहा, मै गया के एसएसपी का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ कि उन्होंने मेरे पत्र के आधार पर मामला दर्ज किया है. मेरी जान को खतरा है, मेरी कभी भी हत्या हो सकती है. मै उन लोगों को जानता हूँ, जो मुझे मारना चाहते है. संदिग्ध ने मुझे मारने के लिए 11 करोड़ रूपये के इनाम की घोषणा की है.

संदिग्धों के नाम का खुलासा करने से इनकार करते हुए सुरेन्द्र यादव  (Surendra Yadav) ने बताया, “उन्होंने मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को कॉन्ट्रैक्ट किलर की मदद से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और मुझे आश्वासन दिया गया है कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसमें जाति का पहलू शामिल है. वे मेरे लिए कुछ भी नहीं हैं. पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करने दीजिए.”

लालू यादव के काफी करीबी है सुरेन्द्र यादव

Surendra Yadav

गया में सहकारिता मंत्री को जान से मारने के लिए 11 करोड़ का ऑफर करने वाला विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस मामले में गया के रामपुर थाने में धनवंत सिंह राठौर के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि सुरेन्द्र यादव को राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का काफी करीबी माना जाता है. सुरेन्द्र यादव राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कोटे से महागठबंधन सरकार (Bihar Government) में मंत्री हैं.

यह भी पढ़ें : भाजपा संगठन में बड़े बदलाव: बदले चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, एक केंद्रीय मंत्री सहित पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी को मिली जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *